बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
बीएसएफ की ओर की गई कार्रवाई को लेकर पंजाब में सियासत भी गर्मा गई है। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व मुख्यंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम चरणजीत चन्नी पर तंज कसा है। कैप्टन ने ट्वीट कर कहा कि, पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय सीएम पंजाब को अपने गृह मंत्री को सक्रिय होने और इनकार मोड से बाहर आने की सलाह देनी चाहिए।
यही नहीं अमरिंदर सिंह ने चन्नी से कहा कि अगर आपके पार्टी अध्यक्ष आपकी बात सुनें तो उनसे भी कहें कि अपने बड़े भाई इमरान खान से हमारे राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करने के लिए कहें।
यह भी पढ़ेँः Karnataka: विधानसभा में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, जब रेप रोकना हो मुश्किल तो इसका आनंद लें
मेड इन चाइना है ड्रोन
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से जो ड्रोन भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की जा रही थी, वो चाइन मेड है। काले रंग के ड्रोन पर काली पट्टियां लगाई गई थीं, ताकि इस पर लगी लाइट्स अंधेरे में किसी को दिखाई ना दे। इस ड्रोन में कुल 6 पंख लगे हैं। वहीं इसकी चौड़ाई तकरीबन 5 फीट जो अपने साथ 8 से 10 किलोग्राम तक भार उठा कर एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकता है।