scriptPunjab: बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान का मेड इन चाइन ड्रोन, कैप्टन अमरिंदर ने सीएम चन्नी पर कसा तंज | Punjab BSF Intercepts Pakistani Made in China Drone atferozpur Captain Amrinder Target to CM Channi | Patrika News
राजनीति

Punjab: बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान का मेड इन चाइन ड्रोन, कैप्टन अमरिंदर ने सीएम चन्नी पर कसा तंज

Punjab बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे चाइना मेड ड्रोन को मार गिराया। हालांकि बीएसएफ की इस कार्रवाई पर अब पंजाब में सियासत तेज हो गई है। कैप्टन अमरिंदर ने इस कार्रवाई के बहाने सीएम चन्नी पर तंज कसा है।

Dec 18, 2021 / 03:52 pm

धीरज शर्मा

Punjab BSF Intercepts Pakistani Made in China Drone atferozpur Captain Amrinder Target to CM Channi
नई दिल्ली। पंजाब ( Punjab ) में सीमा सुरक्षाबल यानी बीएसएफ ( BSF ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीएसएफ ने फिरोजपुर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के मुताबिक, यह ड्रोन मेड इन चाइना यानी चीन का बना हुआ था। हालांकि इसे पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में भेजे जाने की कोशिश की जा रही थी। बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करते हुए इस ड्रोन को मार गिराया। हालांकि इस बीएसएफ की इस कार्रवाई पर अब सियासत गर्मा गई है। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस कार्रवाई के बहाने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर तंज कसा है।
बीएसएफ ने बताया कि अमरकोट में सीमा चौकी पर गश्ती कर रही एक टीम को आवाज सुनाई दी। इसके बाद एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ता दिखा। यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर की दूरी पर था। इसके बाद इसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में ले लिया।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस MLA के रेप वाले बयान पर बवाल, स्मृति ईरानी बोलीं- लड़की हूं लड़ सकती हूं, जया बच्चन ने की कार्रवाई की मांग

https://twitter.com/capt_amarinder/status/1472093882947018753?ref_src=twsrc%5Etfw
कैप्टन अमरिंदर ने सीएम पर कसा तंज

बीएसएफ की ओर की गई कार्रवाई को लेकर पंजाब में सियासत भी गर्मा गई है। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व मुख्यंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम चरणजीत चन्नी पर तंज कसा है। कैप्टन ने ट्वीट कर कहा कि, पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय सीएम पंजाब को अपने गृह मंत्री को सक्रिय होने और इनकार मोड से बाहर आने की सलाह देनी चाहिए।

यही नहीं अमरिंदर सिंह ने चन्नी से कहा कि अगर आपके पार्टी अध्यक्ष आपकी बात सुनें तो उनसे भी कहें कि अपने बड़े भाई इमरान खान से हमारे राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करने के लिए कहें।

यह भी पढ़ेँः Karnataka: विधानसभा में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, जब रेप रोकना हो मुश्किल तो इसका आनंद लें

मेड इन चाइना है ड्रोन


मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से जो ड्रोन भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की जा रही थी, वो चाइन मेड है। काले रंग के ड्रोन पर काली पट्टियां लगाई गई थीं, ताकि इस पर लगी लाइट्स अंधेरे में किसी को दिखाई ना दे। इस ड्रोन में कुल 6 पंख लगे हैं। वहीं इसकी चौड़ाई तकरीबन 5 फीट जो अपने साथ 8 से 10 किलोग्राम तक भार उठा कर एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकता है।

Hindi News / Political / Punjab: बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान का मेड इन चाइन ड्रोन, कैप्टन अमरिंदर ने सीएम चन्नी पर कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो