चंडीगढ़ के निगम चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी का हौसला बुलंद है। शानदार प्रदर्शन के चलते आप अब पूरा फोकस पंजाब के विधानसभा चुनाव पर कर रही है। इसको लेकर पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की सूचियां भी जारी की जा रही हैं। इस बीच खबर मिल रही है कि, आप ने पंजाब में अपना मुख्यंत्री चेहरा लगभग फाइनल कर लिया है।
यह भी पढ़ेँः Punjab Night Cufew: पंजाब में 15 जनवरी तक लगा नाइट कर्फ्यू, जिम, स्कूल-कॉलेज भी किए बंद दरअसल आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में आप सांसद भगवंत मान के नाम पर मुहर लग गई है। जल्द ही उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि भगवंत मान इस वक्त पंजाब की संगरूर ( Sangrur ) लोक सभा सीट से सांसद हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव से पहले लगातार अपनी जमीन तलाशने की कोशिश में जुटी हुई है। ऐसे में भगवंत मान लगातार पार्टी के लिए जमीन मजबूत भी करते आए हैं। यही वजह है मान को पार्टी बड़ा चेहरा मानकर जिम्मेदारी सौंप सकती है।
इसलिए भगवंत पर लग सकती है मुहर
मान के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी संबंध अच्छे बताए जाते हैं। इसके अलावा पिछले लंबे समय से पार्टी के लिए बेहतर काम करते आए हैं। लोगों से मुद्दों को भी उन्होंने संसद में गंभीरत से उछाला है। यही नहीं पटियाला में जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शांति मार्च निकल रहा था तो पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता और समर्थक आगे पीछे या आसपास चल रहे थे जबकि केवल भगवंत मान ही अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे। ऐसे में जनता के बीच भगवंत मान को चेहरा बनाने में सीएम केजरीवाल को ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
यह भी पढ़ेँः बड़ी रैलियों में कोरोना विस्फोट का खतरा, अब ऐसे जनता तक पहुंचेगी कांग्रेस
केजरीवाल के ठीक होते ही हो सकता है ऐलानराजनीति गलियारों में चर्चा है कि मौजूदा समय में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए औपचारिक घोषणा में कुछ दिन की देरी हो सकती है।