बता दें कि बीजेपी ने गोवा की 40 में से 20 सीटें जीती थीं। वहीं दो निर्दलीय और एमजीपी ने भी बीजेपी को अपना समर्थन दिया। ऐसे में बीजेपी ने सरकार बनाने के जादुई आंकड़े 21 को आसानी से पार कर लिया। बहुमत के आंकड़े से चूकने के बाद भी बीजेपी यहां गोवा की पुरानी पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) की मदद से सरकार बना पा रही है। इस पार्टी को बहुत बार किंगमेकर भी कह दिया जाता है।
यह भी पढ़ें – झारखंड में नया दल-बदल कानून लागू, जानिए आम नागरिकों को क्या होगा फायदा सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रमोद सावंत ने कहा, गोवा के विकास के लिए पार्टी लगातार काम करेगी। डबल इंजन की सरकार प्रदेश के उन्नति और प्रगति को प्राथमिकता देगी। सावंत ने कहा कि, पीएम मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी। रोजगार, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के साथ अन्य समस्याओं के निराकरण पर भी काम शुरू होगा।
प्रमोद सावंत के मंत्रियों के नाम
प्रमोद सावंत के कैबिनेट मंत्रियों की बात करें तो उनके साथ-साथ जिन मंत्रियों ने शपथ ली उनमें विश्वजीत राणे, सुभाष शिरोडकर, मौविन गोड़ीन्हों, रवि नायक, नीलेश काबराल, रोहन खानुटे और गोविंद गौड़े प्रमुख रूप से शामिल हैं।
2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
ये कार्यक्रम तलेइगाओ शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया। चुनावों के बाद पहली बार पंजाब के दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
शपथ समारोह में करीब 2,000 गोवा के पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और विशेष दल भी बाहर से पहुंचा। तटरक्षकों और नौसेना को अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें – बढ़ती महंगाई पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, बोले- ‘राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी’