राजनीति

बिहार में पोस्टर वार चरम पर, JDU के बैनर में लालू परिवार को बताया ‘भ्रष्टाचार स्व अभिप्रमाणित’

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत में शुरू पोस्टर वार चरम पर
JDU-RJD द्वारा रोज नया पोस्टर जारी कर एक-दूसरे पर सियासी हमले बोले जा रहे हैं

Feb 19, 2020 / 02:35 pm

Mohit sharma

बिहार में पोस्टर वार चरम पर

नई दिल्ली। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत में शुरू पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार की राजधानी पटना में JDU या राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) द्वारा हर रोज कोई न कोई नया पोस्टर जारी कर एक-दूसरे पर सियासी हमले बोले जा रहे हैं। दोनों दलों के बीच पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे पोस्टर वार के बीच बुधवार को बिहार में सत्ताधारी पार्टी JDU ने एक ताजा पोस्टर जारी किया है, जिसमें भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है।

साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे डानाल्ड ट्रंप, भारत की ओर से दिए जाएंगे नायाब तोहफे

इस पोस्टर के जरिए लालू और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के नजदीकी रिश्ते को भी दिखाने की कोशिश की गई है। जद (यू) ने इस नए पोस्टर में लालू प्रसाद समेत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि आखिर अपराधी कौन? जद (यू) ने इस पोस्टर के माध्यम से राजद अध्यक्ष, पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और राजद नेता राजबल्लभ यादव को सलाखों के पीछे दिखाया है। इस पोस्टर में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी दिल्ली के आईआरसीटीसी घोटाले में नाम आने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के चक्कर लगाते भी दिखाया गया है।

coronavirus: चीन में फंसे 100 भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी भारतीय वायुसेना

पोस्टर में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरीके से तेजस्वी ने भी अवैध संपत्ति हासिल की है जो अब प्रवर्तन निदेशालय की नजरों में आ गया और उनकी जांच की जा रही है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद को भी पैसों से भरे एक बोरे को अपने कंधे पर टांग कर ले जाते हुए दिखाया गया है। जद (यू) ने इस पोस्टर में पूरे लालू परिवार को निशाना बनाते हुए कहने की कोशिश की है कि अब भ्रष्टाचार को लेकर इनके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है, बल्कि ये ‘भ्रष्टाचार स्व अभिप्रमाणित’ हैं।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में तीन विधायक, रामवीर सिंह बिधूड़ी के नाम पर लग सकती है मुहर

गौरतलब है कि मंगलवार को राजद ने नीतीश सरकार में हो रहे कथित घोटाले को लेकर जद (यू) पर निशाना साधा था।

Hindi News / Political / बिहार में पोस्टर वार चरम पर, JDU के बैनर में लालू परिवार को बताया ‘भ्रष्टाचार स्व अभिप्रमाणित’

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.