scriptED की कार्रवाई पर दिल्ली तक गरमाई सियासत, CM बघेल ने कहा- चुनाव नजदीक आते ही कर रहे सरकार को दबाने की कोशिश | Politics heats up on ED's action, CM Baghel attacks Raman Singh Raipur | Patrika News
राजनीति

ED की कार्रवाई पर दिल्ली तक गरमाई सियासत, CM बघेल ने कहा- चुनाव नजदीक आते ही कर रहे सरकार को दबाने की कोशिश

CM Baghel attacks on ED: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोला है।

Aug 25, 2023 / 01:48 pm

Khyati Parihar

Politics heats up on ED's action, CM Baghel attacks Raman Singh

cm बघेल ने ईडी पर बोला हमला

CM Baghel attacks on ED: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा, छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार को किस तरह दबाया जाए, यही कोशिश हो रही है। ये सिलसिला जुलाई 2020 से शुरू हुआ, फिर ढाई साल तक (ED Raid In CG) हम चुप रहे। अब अचानक चुनाव नजदीक आते ही फिर से सरकार को दबाने का काम शुरू हो गया है।
सीएम ने कहा, ईडी को आबकारी से संबंधित सारे कागजात सौंप दिए गए थे। फिर भी 2168 करोड़ रुपए का घोटाला कहा जा रहा है। नकली होलोग्राम का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया, लेकिन होलोग्राम तो रिटेलर लगाएगा। उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। सीएम ने कहा, ईडी ने 500 करोड़ रुपए के कोल स्कैम का आरोप लगाया। कर्नाटक, भोपाल और नोएडा में एफआईआर हुई। चल-अचल संपत्ति सब मिलाकर 150 करोड़ पहुंचा। अब ये भी कहने की कोशिश की जा रही, धान में भी स्कैम हुआ। सारे राइस मिल पर छापे मारे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG News : कार्रवाई के बाद लौट रहे ED अफसरों की गाड़ी पर हमला, किया पथराव , जवानों से हुई धक्का मुक्की

पूछताछ के नाम पर 5 से 6 दिन बंधक बनाकर रखते हैं, कोर्ट रोक लगाए

सीएम ने कहा, ईडी के अफसर घरों में जाते हैं तो मोबाइल जब्त करते हैं। संपत्ति और खाते सीज करते हैं। ईडी के अधिकारी लोगों को 5 से 6 दिन तक घर में बंधक बनाए रखते हैं। वे बैठे रहेंगे, सवाल इनके पास होते नहीं हैं। जब तक ऊपर से ऑर्डर नहीं आता, घर खाली (Cm Bhupesh Baghel) नहीं करते। फिर राजनीतिक सवाल पूछते हैं। छोटे से राज्य में 200 से ज्यादा छापे पड़े हैं। संजय मिश्रा को टास्क मिला है 15 सितंबर तक। अगर सत्ताधारी दल इस तरह की कारवाई करे तो कोर्ट की बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वह इस पर रोक लगाएं।
कैसे पता भाजपा का आदमी है या नहीं

CG Politics: मुख्यमंत्री ने छापों के संबंध में यह भी कहा कि ईडी के 200 छापों में से भाजपा का एक भी बंदा नहीं है। ईडी वाले कैसे जानते हैं कि ये भाजपा का आदमी है या नहीं। उन्होंने कहा, भाजपा के नेताओं को मोदी की लोकप्रियता पर विश्वास नहीं रहा। इसलिए अब योगी की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

और भी कर्मियों के यहां ED मारेगी छापा, ताकि वे काम नहीं कर पाएं.. CM भूपेश बघेल, देखें वीडियो

इस बार 15 सीटें भी नहीं मिलेंगी

CM Baghel attacks on ED: मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना होने से पहले कहा, पिछली बार भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी। इस बार उतनी सीटें भी नहीं मिलेंगी। प्रदेश की जनता इनकी हरकतों को देख रही है और वो इन हरकतों को पसंद नहीं करती है। पिछली बार विनोद वर्मा और मुझे जेल भेजे थे। उसका हाल देख लिया है।
एएसआई वर्मा से संबंध का सबूत दे ईडी: विनोद वर्मा

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर रेड किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्रकारवार्ता लेकर ईडी की कार्रवाई को डकैती बताया है। उन्होंने कहा, उनके घर से सोने-चांदी के जेवर की रसीद देने के बाद भी उसे जब्ती (Vinod Varma) बनाया गया। ईडी ने एक मैग्जीन में छपी कहानी के आधार पर कार्रवाई की। उनके पास कोई तथ्य नहीं है। उन्होंने एएसआई चंद्र भूषण वर्मा से अपने संबंधों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, ईडी के पास क्या सबूत है कि मेरा एएसआई वर्मा से कोई संबंध है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ मानसून ! अगले 48 घंटों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश…..Yellow Alert जारी



CM Baghel attacks on ED: ईडी को इस बात की जानकारी देनी चाहिए कि मैं उनसे कब मिला और कब फोन पर बात की। मैं एएसआई वर्मा से केवल एक बार ढाई साल पहले मिला था। वो भी इसलिए कि वो मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहा था। मैंने उसे ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी थी। मेरे खिलाफ छापे की कार्रवाई केवल सुनी-सुनाई बातों और सिर्फ एक व्यक्ति के बयान पर आधारित है। उनके पास कोई सबूत नहीं है। वर्मा ने कहा कि उस मैग्जीन के खिलाफ वे कोर्ट जाएंगे।

अब पता चला सट्टे से भी जुड़े हैं सरकार के तार

Raman Singh attack on Cm Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री के सलाहकार के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, अभी तक हम सरकार के शराब घोटाले, कोयला घोटाले और चावल घोटाले को गिनते थे। अब यह मालूम चला कि सरकार के तार सट्टे से भी जुड़े हुए हैं।
सरकार को मंथली मोटी रकम दी जाती थी। इसके प्रमाण और साक्ष्य ईडी ने पेश किए हैं। महादेव ऐप के नाम पर जुए, सट्टे के प्रशिक्षण के लिए लोगों को दुबई भेजा जाता था। सरकार यही कौशल उन्नयन कर रही है। उन्होंने कहा,जो पैसे जब्त हो रहे हैं, वह कांग्रेस वालों के पास से (ED Hindi News) हो रहे हैं। भाजपा वालों के पास से नहीं।
यह भी पढ़ें

डेढ़ साल की बेटी को कुएं में फेंककर खुद भी कूद गई मां, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023, CG vidhan sabha election 2023, Chhattisgarh Assembly Elections 2023 , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023,cg bjp/ congress party, cg politics/ political,cg assemby election 2023,cg election campaign,cg election rally, cg election manifesto, cg state election 2023, cg party candidate bjp, cg election candidate congress,cg election candidate bjp candidate list of congress, cg candidate list congress, cg leader statement bjp, cg Congress leader statement

Hindi News / Political / ED की कार्रवाई पर दिल्ली तक गरमाई सियासत, CM बघेल ने कहा- चुनाव नजदीक आते ही कर रहे सरकार को दबाने की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो