scriptथोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों को करेंगे संबोधित, क्या Lockdown 4.0 का होगा ऐलान? | PM Narendra Modi will Address nation at 8PM today declare lockdown4 | Patrika News
राजनीति

थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों को करेंगे संबोधित, क्या Lockdown 4.0 का होगा ऐलान?

PM Narendra Modi देश को करेंगे संबोधित
Lockdown-4 का कर सकते हैं ऐलान
लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ और छूट संभव

May 12, 2020 / 07:46 pm

धीरज शर्मा

PM Modi address nation

पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना संकट के बीच 5वीं बार करेंगे देश को संबोधित

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के बढ़ते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) एक बार फिर देश को संबोधित ( Address Nation ) करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे। ये जानकारी प्राइम मिनिस्टर ऑफिस यानी PMO ने ट्वीट के जरिये साझा की है। आपको बता दें कि हाल में पीएम मोदी ने लॉकडाउन-3 के बीच पांचवी बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बातचीत में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में कोरोना के हालातों की समीक्षा भी की और लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श भी किया।
आपको बता दें कि इस दौरान पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम को लॉकडाउन आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था।

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा कर सकते हैं।
लॉकडाउन के बीच सब्जी विक्रेताओं में बढ़ा कोरोना संक्रमण फैलाव का खतरा, सरकार ने जारी किए निर्देश

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
12वां संबोधन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब पीएम मोदी 11 बार देश को संबोधित कर चुके हैं। ये उनका देश के नाम 12वां संबोधन होगा। जबकि कोरोना संकट के बीच ये पांचवां संबोधन होगा।
कोरोना संकट के बाद पीएम मोदी ने 19 मार्च को पहला संबोधन किया था। जबकि दूसरा संबोधन 24 मार्च को, तीसरा 3 अप्रैल को और चौथा 3 मई को दिया था।

15 मई तक मांगा ब्लू प्रिंट
आपको बता दें कि 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने जा रहा है। ऐसे में विभिन्न राज्यों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन के एग्जिट प्लान के लिए ब्लू प्रिंट भी मांगा है। हालांकि कई मुख्यमंत्रियों लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही है।
चरणबद्ध आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने पर जोर
पीएम मोदी अपने संबोधन में लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर अहम ऐलान कर सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्रियों से बातचीत में पीएम मोदी ने टीम वर्क का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि अब कोरोना के विस्तार का आकलन हो गया है।
इसे एकजुट होकर ही हराना होगा। साथ ही धीरे धीरे शुरू हो रही आर्थिक गतिविधियों को तेज भी करना होगा।

कुछ और छूट के साथ लॉकडाउन-4
प्रधानमंत्री अपने एक बयान कह चुके हैं कि ‘मेरा मजबूती के साथ ये मानना है कि लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान जो उपाय अपनाए गए, दूसरे चरण में उनकी आवश्यकता नहीं थी और ठीक इसी तरह तीसरे चरण में जो उपाय अपनाए गए, अब चौथे चरण में उनकी जरूरत नहीं है।
लॉकडाउन के बीच सरकार का बड़ा फैसला, अब जिलों के अंदर पास का अनिवार्यता हुई खत्म

ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ और छूट के साछ लॉकडाउन का चौथा चरण लागू किया जा सकता है।
कोरोना का विस्तार रोकना प्राथमिकता
अपने संबोधन में पीएम मोदी कोरोना के फैलाव को रोकने की प्राथमिकता पर जोर दे सकते हैं।

Hindi News / Political / थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों को करेंगे संबोधित, क्या Lockdown 4.0 का होगा ऐलान?

ट्रेंडिंग वीडियो