राजनीति के लिए किसानों का अहित कर रहा विपक्ष आज एक साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कृषि कानूनों पर हो रहे विरोध को लेकर पूछे गए एक सवाल के जबाव में कहा कि किसानों को विपक्ष भ्रमित कर रहा है। पीएम मोदी का कहना है कि विपक्ष किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। ये वही लोग हैं जो मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कृषि कानूनों की मांग करते थे। इन लोगों ने तब भी किसानों के हितैषी होने का दिखावा करके अपनी छवि चमकाई और आज भी अपनी राजनीति के लिए किसानों का अहित कर रहे हैं।
अब देश का नेतृत्व सही हाथों में विपक्ष का मकसद सिर्फ किसानों को गुमराह करना है। कुछ राजनीतिक दल तो ऐसे हैं जिन्होंने इन बिलों के पास होते ही यू-टर्न ले लिया। अब वे कोशिश कर रहे हैं कि कैसे किसानों के इस मुद्दे पर अपना फायदा किया जाए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक देश में जितनी भी सरकारें बनीं सबमें कहीं न कहीं कांग्रेस का दखल था, लेकिन अब देश का नेतृत्व सही हाथों में है।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों को संसद में हरी झंडी मिलने के बाद से इसके विरोध में सड़कें लबालब हैं। बीते कई महीनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार ये काले कानून वापस नहीं ले लेती तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे। वहीं इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर सरकार लगातार एक दूसरे पर हमलावर है।