प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल का यह प्रथम सत्र है। यह सत्र में दशक के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। कल नववर्ष का बजट पेश किया जाएगा। इसलिए सभी को यह प्रयास करना होगा कि आर्थिक विषयों पर चर्चा केंद्रित रहे। वैश्विक आर्थिक विषयों के संदर्भ में भारत किस प्रकार से परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है, अपने देश की आर्थिक गतिविधि को मजबूत बनाते हुए कैसे आगे बढ़ सकता है इन मसलों पर विचार करना जरूरी है।
सेंसेक्स में आया उछाल
वहीं आर्थिक सर्वे आने से पहले सेंसेक्स 41,100 अंक के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्सर 150 अंक से अधिक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी में 40 अंक तक की बढ़त दर्ज की गई। सुबह 9.40 बजे सेंसेक्सर 41,090 अंक के स्तबर पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह निफ्टी 12,070 अंक के स्त र को पार कर गया।