scriptबजट सत्र से पहले बोले PM मोदी- देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव रखने का होगा काम | PM Modi said before budget session laying strong foundation of the country's economy this budget session | Patrika News
राजनीति

बजट सत्र से पहले बोले PM मोदी- देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव रखने का होगा काम

संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
सरकार पेश करेगी आर्थिक सर्वे
कल वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट

Jan 31, 2020 / 03:13 pm

Dhirendra

modi25.jpeg
नर्इ दिल्ली। आर्थिक मंदी के बीच शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी से पूर्ण बजट सत्र में गंभीर आर्थिक मसलों पर चर्चा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि चूंकि यह दशक की शुरुआत करने वाला बजट है। इसलिए सभी को देश की अर्थव्यवस्था की नींव रखने के लिए प्रयास करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल का यह प्रथम सत्र है। यह सत्र में दशक के उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। कल नववर्ष का बजट पेश किया जाएगा। इसलिए सभी को यह प्रयास करना होगा कि आर्थिक विषयों पर चर्चा केंद्रित रहे। वैश्विक आर्थिक विषयों के संदर्भ में भारत किस प्रकार से परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है, अपने देश की आर्थिक गतिविधि को मजबूत बनाते हुए कैसे आगे बढ़ सकता है इन मसलों पर विचार करना जरूरी है।
सेंसेक्स में आया उछाल
वहीं आर्थिक सर्वे आने से पहले सेंसेक्‍स 41,100 अंक के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्सर 150 अंक से अधिक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी में 40 अंक तक की बढ़त दर्ज की गई। सुबह 9.40 बजे सेंसेक्सर 41,090 अंक के स्तबर पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह निफ्टी 12,070 अंक के स्त र को पार कर गया।

Hindi News / Political / बजट सत्र से पहले बोले PM मोदी- देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव रखने का होगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो