कांग्रेस ने साधा ‘आप’ पर निशाना, कहा- मोदी जैसे राक्षस को खड़ा करने में केेजरीवाल का हाथ
VIDEO: इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
15 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
यही नहीं पीएम मोदी ने सिंगापुर यात्रा के अंतिम दिन अमरीका के डिफेंस मिनिस्टर जिम मैटिस भी मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने मैटिस के साथ सुरक्षा और समेत कई बड़े मुद्दों पर विस्तारपूर्वक बातचीत की। इसके अलावा पीएम मोदी ने इंडियन नेवी और रॉयल सिंगापुर नेवी के अफसरों से भी मुलाकात की। बता दें कि इससे पहले मोदी ने मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद से मिलकर उनको जीत की बधाई दी थी। जबकि इंडोनेशिया यात्रा के दौरान मोदी ने वहां के राष्र्टपति जोको विदोदो के साथ 15 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
पंजाब: जेल से लाइव वीडियो में कैदी ने दी सीएम को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि पीएम मोदी और उनके सिंगापुर के समकक्ष ली हसीन लूंग ने इस दौरान निवेश,कनेक्टिविटी, प्रौद्योगिकी और रणनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा पीएम मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकोब से मिलकर द्विपक्षीय संबंधों को सुद्रढ़ बनाने की दिशा में कई अहम बिंदुओं पर बातचीत की।बता दें कि इस समय भारत अपनी एक्ट ईस्ट पॉलिसी को लेकर काम कर रहा है। इस पॉलिसी के दौरान भारत अपने सभी पड़ोसी देशों से न केवल रिश्ते बेहतर करने में लगा है,बल्कि उनके साथ रक्षा औश्र व्यापार समेत कई अन्य दिशाओं में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है।