scriptपीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा | PM Modi Meeting with Jammu Kashmir Leaders today at delhi | Patrika News
राजनीति

पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेताओं को बैठक में शामिल होने का बुलावा, पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, अजित डोभाल और मनोज सिन्हा भी हो सकते हैं शामिल

Jun 24, 2021 / 08:07 am

धीरज शर्मा

PM Modi Meeting with Jammu Kashmir Leaders today at delhi

PM Modi Meeting with Jammu Kashmir Leaders today at delhi

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) से अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) समाप्त होने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) पहली बार जम्मू-कश्मीर के 8 दलों के 14 नेताओं के साथ सीधे संवाद करेंगे। पीएम आवास पर दिन में 3 बजे बुलाई गई बैठक का फिलहाल एजेंडा गुप्त रखा गया है। हालांकि ये माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के विकास समेत परिसीमन और कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगी।
इससे पहले बुधवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने सभी 20 जिलाधिकारियों से संपर्क किया। ये मीटिंग दो सेशन में हुई। बैठक में जिलाधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की समस्याओं के बारे में पूछा गया।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले 24 घंटे में तीसरी बार आतंकी हमला

इन मुद्दों पर चर्चा संभव
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटे करीब दो साल होने वाले हैं। इस बीच गुरुवार को पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दलों के साथ बैठक करेंगे।

संभावना है कि केंद्र राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर चर्चा कर सकता है। दरअसल, 5 अगस्त 2019 में केंद्र ने जब यहां राष्ट्रपति शासन लागू किया था तो उस वक्त भी केंद्रीय नेतृत्व ने वादा किया था कि घाटी में स्थिति ठीक होते ही राज्य का दर्जा दोबारा बहाल कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की 83 सीटों का परिसीमन कर उन्हें 90 सीटों तक लाया जा सकता है। इसको लेकर भी चर्चा संभव है। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि परिसीमन के लिए तय हुई 7 सीटों में से कितनी सीटें जम्मू और कितनी कश्मीर को दी जाएंगी। लेकिन यह तय है कि यह सीटें आरक्षित वर्ग वाले क्षेत्रों में ही बढ़ाई जाएंगी।
राजनीतिक दलों ने बताया अपना एजेंडा
बैठक से पहले राजनीतिक दलों ने अपना एजेंड साफ कर दिया है। राजनीतिक पार्टियों ने कहा है कि वे बैठक में विशेष दर्जा दोबारा देने का अपना एजेंडा केंद्र के सामने रखेंगी। केंद्र राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर चर्चा कर सकता है।
बैठक में ये लोग रहेंगे शामिल
बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, एनएसए अजित डोभाल, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा, गृहसचिव अजय भल्ला के अलावा कुछ अन्य अधिकारी बैठक में शामिल रह सकते हैं।
पूर्व 4 मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेताओं को बुलावा
पीएम मोदी के साथ बैठक में पूर्व चार मुख्यमंत्री नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के अलावा गुलाम अहमद मीर, ताराचंद, बीजेपी के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना, पीपुल कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग और सज्जाद लोन, पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह, सीपीआईएम के एमवाई तारीगामी और जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ेँः पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर लग सकता है वक्त
इस बैठक के साथ ही सूबे में परिसीमन की प्रक्रिया की शुरुआत भी हो सकती है। हालांकि परिसीमन की प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है। दरअसल परिसीमन के बाद नया वोटर लिस्ट तैयार करने और उसमें करेक्शन के बाद ही जम्मू कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। यानी चुनाव में अभी एक वर्ष तक का समय लग सकता है।
दिल्ली में बैठक के बीच कश्मीर में अलर्ट
प्रधानमंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओं की बैठक से पहले राज्य में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं बंद रखी जा सकती हैं।

Hindi News / Political / पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो