राजनीति

पीएम मोदी के निशाने पर आए शरद पवार, कहा- ‘उन्‍हें हवा का रुख पता है, इसलिए नहीं लड़ रहे लोकसभा का चुनाव’

वर्धा रैली में पीएम ने कांग्रेस-एनसीपी दोनों पर साधा निशाना
कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन कुंभकर्ण जैसा
शरद पवार हर काम गंभीरता से सोचने के बाद ही करते हैं

Apr 01, 2019 / 04:02 pm

Dhirendra

पीएम मोदी के निशाने पर आए शरद पवार, कहा- ‘उन्‍हें हवा का रुख पता है, इसलिए नहीं लड़ रहे लोकसभा का चुनाव’

मुंबई। महाराष्‍ट्र के वर्धा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि शरद पवार को चुनावी हवा का रुख पता है। इसलिए एनसीपी प्रमुख इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी महाराष्‍ट्र मिशन-48 के तहत सोमवार को वर्धा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की उड़ी नींद

पीएम मोदी ने वर्धा की भूमि को नमन करते हुए कहा कि महाराष्‍ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की नींद उड़ी हुई है। दोनों का गठबंधन कुंभकर्ण जैसा है। उन्होंने कहा कि शरद पवार कोई भी काम बिना सोचे-विचारे नहीं करते हैं। उन्‍होंने कहा था कि वो भी पीएम बन सकते हैं और लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। अब वह कह रहे हैं कि वह राज्यसभा में ही खुश हैं। उन्हें पता है कि हवा का रुख किस तरफ है। इतना ही नहीं उनके परिवार में भी सीटों को लेकर युद्ध चल रहा है। वह अपनी पार्टी बचाने में लगे हैं। वो सिर्फ इस बात पर ही माथापच्ची कर रहे हैं कि किस सीट पर लड़ें और कौन-सी छोड़ दें।
 

https://twitter.com/ANI/status/1112611893238071296?ref_src=twsrc%5Etfw
विरोधियों की गाली मेरे लिए गहना

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के चौकीदारों का अपमान करती है। देश के चौकीदारों को गाली देने का काम करती है। मैं, पूछना चाहता हूं, कांग्रेस सफाई करने वालों का अपमान क्‍यों करती है? शौचालय माता-बहनों की इज्‍जत होती है। इसलिए उनकी गाली मेरे लिए गहना है।
 

https://twitter.com/ANI/status/1112610357132947456?ref_src=twsrc%5Etfw
वैज्ञानिकों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में सबसे पहले इसरो के वैज्ञानिकों को एमिसैट की सफल लॉन्चिंग पर बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि हाल ही में हमारे वैज्ञानिकों ने एंटी लाइव सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण कर नया इतिहास रचने का काम किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को महाराष्ट्र में वर्धा की रैली से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है।

Hindi News / Political / पीएम मोदी के निशाने पर आए शरद पवार, कहा- ‘उन्‍हें हवा का रुख पता है, इसलिए नहीं लड़ रहे लोकसभा का चुनाव’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.