scriptजब गुलाम नबी आजाद की तारीफ में रो पड़े थे पीएम मोदी, रूंधे गले से किया था सेल्यूट | PM Modi Get Emotional When Ghulam Nabi Azad Complete His Rajya Sabha Tenure | Patrika News
राजनीति

जब गुलाम नबी आजाद की तारीफ में रो पड़े थे पीएम मोदी, रूंधे गले से किया था सेल्यूट

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुलाम नबी आजाद के व्यक्तित्व के विरोधी दल के नेता भी कायल थे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके राज्यसभा के कार्यकाल समाप्त होने पर भावुक हो गए थे।

Aug 26, 2022 / 01:26 pm

धीरज शर्मा

PM Modi Get Emotional When Ghulam Nabhi Azad Complete His Rajya Sabha Tenure

PM Modi Get Emotional When Ghulam Nabhi Azad Complete His Rajya Sabha Tenure

गुलाम नबी अब कांग्रेस से आजाद हो गए हैं। उन्होंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस इस्तीफे में उन्होंने पार्टी छोड़ने के कारण भी बताए हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के बदतर हालातों के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। गुलाम नबी आजाद का व्यक्तित्व कुछ ऐसा था कि पार्टी के साथ-साथ विरोधी दलों के नेता भी उनका सम्मान करते थे। खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आजाद की तारीफ में कई शब्द कहे थे। इतना ही नहीं गुलाम नबी आजाद के राज्यसभा के कार्यकाल खत्म होने के वक्त जब पीएम मोदी उनकी तारीफ कर रहे थे, तो उनका गला भर आया था। रूंधे गले से पीएम मोदी ने आजाद को सेल्यूट भी किया था।
गुलाम नबी आजाद का भले ही कांग्रेस पार्टी से मोह भंग हो गया हो, लेकिन जब तक वे राजनीति में रहे उनके व्यक्तित्व की खूब सराहना हुई। पार्टी में तो लोग उनका सम्मान करते ही थे, विरोधी दल भी गुलाम नबी आजाद की व्यक्तित्व के कायल थे।

इसका बेहतरीन उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब गुलाम नबी आजाद के राज्यसभा के कार्यकाल खत्म होने के दौरान विदाई भाषण में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें – गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस- गलत वक्त पर छोड़ी पार्टी, गरीबों की आवाज उठाना चाहिए थी


उस दौरान उनके विदाई भाषण में बोलते हुए पीएम मोदी का गला भर आया था। पीएम मोदी ने रूंधे गले से आजाद संग बिताए पलों को याद किया। आजादी की तारीफ करते हुए एक वक्त तो ऐसा आया कि वे रो ही पड़े।


पीएम मोदी ने बताया, गुजरात के यात्रियों पर जब आतंकी हमला हुआ, सबसे पहला फोन गुलाम नबी आजाद का आया था। वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, फोन पर गुलाम नबी आजाद के आंसू रुक नहीं रहे थे।

प्रणब मुखर्जी उस समय रक्षा मंत्री थे, तो उनसे फौज के हवाई जहाज की व्यवस्था की मांग की गई। उसी दौरान एयरपोर्ट से ही गुलाम नबी आजाद ने फोन किया।

जैसे अपने परिवार के सदस्य की चिंता की जाती है वैसी ही आजाद जी ने उनकी चिंता की। इतना कहते हुए पीएम मोदी रुक गए और दो बार पास रखे पानी के ग्लास से पानी पिया और अपने रूंधे गले को शांत किया।


पीएम मोदी ने कहा था कि, गुलाम नबी आजाद सिर्फ दल की चिंता नहीं करते बल्कि वे देश की भी सोचते हैं। सदन में उनकी जगह भरना किसी के लिए भी मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, बोले- रिमोट कंट्रोल मॉडल से चल रही पार्टी

Hindi News / Political / जब गुलाम नबी आजाद की तारीफ में रो पड़े थे पीएम मोदी, रूंधे गले से किया था सेल्यूट

ट्रेंडिंग वीडियो