Parliament Monsoon Session से 3 दिन पहले होगा सांसदों और स्टाफ का Corona Test
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद के निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा किलोकसभा सांसद एच वसंतकुमार के निधन से उनको काफी दुख पहुंचा है। व्यापार और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि उनके साथ बातचीत के दौरान मैंने हमेशा तमिलनाडु की तरक्की के प्रति उनके जुनून को देखा। वसंतकुमार के परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम् शांति।”
राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सांसद वसंतकुमार के निधन पर गहरा दुख जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से सांसद वसंतकुमार के कोरोना वायरस की वजह अचानक निधन के समाचार पर उनको सदमा लगा है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति वसंतकुमार की प्रतिबद्धता कांग्रेसियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी। उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना।”
तमिलनाडु: कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का निधन, 10 अगस्त को पाए गए थे Corona positive
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर सैलाब
कांग्रेस ने बताया सच्चा नेता
कांग्रेस पार्टी ने भी सांसद वसंतकुमार के निधन पर दुख प्रकट किया है। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्वीट में कहा कि वसंतकुमार के असामयिक निधन से पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है। वसंतकुमार एक कट्टर कांग्रेसी, जनता के सेवा व एक सच्चे व लोकप्रिय सांसद थे। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके सहयोगी व समर्थक उनको सदैव याद रखेंगे।