इस बैठक के बाद राष्ट्रपति से बातचीत की जाएगी। इसके बाद ही महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा। हालांकि कैबिनेट मीटिंग में ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में अब राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।
आपको बता दें कि पीएम मोदी की इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग में तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। दरअसल एक दिन पहले ही पीएम कैबिनेट से शिवसेना नेता अरविंद सावंद ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में उनकी जगह भरने के साथ ही महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट पर भी अहम बातचीत हो सकती है।
तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, देश के इन राज्यों की तरफ बढ़ा अंजान खतरा.. ब्राजील रवाना होंगे पीएमपीएम मोदी मंगलवार रात को ब्राजील जाने वाले हैं। यही वजह है कि इससे पहले पीएम मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। उधर…राज्यपाल ने भी केंद्र सरकार से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर सलाह ली है।
यही नहीं राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन को लेकर कानूनी सलाह भी ली है।
शिवसेना देगी चुनौती महाारष्ट्र में तय सीमा से पहले राष्ट्रपति शासन लगता है तो शिवसेना इसको कानूनी तौर पर चुनौती देगी।