scriptमहाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच पीएम ने बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग | PM Modi call emergency cabinet meeting for maharashtra govt formation | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच पीएम ने बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग

Maharashtra शिवसेना के लिए बढ़ी मुश्किल
पीएम मोदी ने बुलाई आपतकाल बैठक
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति कानून लगाने की तैयारी में राज्यपाल, शिवसेना देगी चुनौती

Nov 12, 2019 / 06:10 pm

धीरज शर्मा

0021_1.jpg
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में आ गए हैं। पीएम मोदी ने आपातकाल बैठक बुलाई है। दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम के 16 दिन बाद भी सरकार नहीं बन पाई है। शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ना हो पाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी बैठक बुला ली है। इस बैठक में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।
इस बैठक के बाद राष्ट्रपति से बातचीत की जाएगी। इसके बाद ही महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा। हालांकि कैबिनेट मीटिंग में ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में अब राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।
आपको बता दें कि पीएम मोदी की इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग में तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। दरअसल एक दिन पहले ही पीएम कैबिनेट से शिवसेना नेता अरविंद सावंद ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में उनकी जगह भरने के साथ ही महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट पर भी अहम बातचीत हो सकती है।
तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, देश के इन राज्यों की तरफ बढ़ा अंजान खतरा..

https://twitter.com/ANI/status/1194173202173284354?ref_src=twsrc%5Etfw
ब्राजील रवाना होंगे पीएम
पीएम मोदी मंगलवार रात को ब्राजील जाने वाले हैं। यही वजह है कि इससे पहले पीएम मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। उधर…राज्यपाल ने भी केंद्र सरकार से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर सलाह ली है।
यही नहीं राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन को लेकर कानूनी सलाह भी ली है।
शिवसेना देगी चुनौती

महाारष्ट्र में तय सीमा से पहले राष्ट्रपति शासन लगता है तो शिवसेना इसको कानूनी तौर पर चुनौती देगी।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच पीएम ने बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो