वार्ता के बाद बोले ट्रंप और किम, भविष्य में शानदार साबित होंगे हमारे रिश्ते
यही नहीं रेल मंत्री ने पत्रकार से कहा कि फिल्म नायक की तरह एक दिन के लिए आप मेरी सीट पर आकर बैठो और अपने हिसाब से नियम-कानून लागू करो। बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रेस कांफ्रेस बुलाई थी, जिसमें वह मोदी सरकार में रेलवे की उपलब्धियों को गिना रहे थे।
गुजरात: तीन साल की बच्ची को नदी में फेंक लेस्बियन जोड़े ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा यह कारण
दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने रेलवे की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हे एक सुझाव पत्र सौंपा था। जिस पर रेल मंत्री मुस्कुराते हुए पत्रकार को एक दिन का रेल मंत्री बने का आॅफर दिया था। बता दें कि रेल मंत्री ने यह बात मजाक के रूप में कही थी। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से अपने निर्धारित समय से लेट चल रहे ट्रेनों को लेकर रेलवे मंत्रालय दुश्वारियों का शिकार हो रहा है।
जानकारी के अनुसार कई ट्रेन तो 50-50 घंटे की देरी से चल रही थी। हालांकि रेलवे ने ट्रेन के लेट होने के पीछे चल रहे मेंटीनेंस कार्य को जिम्मेदार बताया था। हालांकि खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देर से चल रही ट्रेनों का संज्ञान लेकर रेलवे स्टॉफ को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो अधिकारियों के प्रमोशन रोक दिए जाएंगे।