लोकसभा में रेल मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेन के 4934 डिब्बों में और 838 स्टेशनों पर CCTV कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं। GRP की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक रेलवे के तहत अपराध की घटनाएं 2018 से 2020 के दौरान लगातार कम हुई हैं।
12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में हावी नजर आया। 12 बजे तक कार्यवाही शुरू होने के साथ ही एक बार फिर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
निलंबन के मुद्दे पर राज्यसभा की निलंबित TMC सांसद डोला सेन ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि BJP जब विपक्ष में थी तो उन्होंने कई बार सदन की कार्यवाही को बाधित किया। लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक शुरू कर दी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री किरण रिजिजू और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हुए। माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना नए वैरिएंट के खतरे से लेकर अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में देश में बढ़ती महंगाई और एलीपीजी गैस के दामों को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है।
सदन में बुधवार को कोरोना महामारी और ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर तैयारी पर चर्चा होनी है। वहीं कांग्रेस ने भी कोरोना से होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या पर बहस का अनुरोध किया है।
बुधवार सुबह संसद भवन के बड़ी खबर सामने आई। संसद के कमरा नंबर-59 में सुबह 8 बजे आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है।