बिहार की आधी आबादी है गरीब
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बात कही है। इस मौके पर पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर भी हमला किया। उनका कहना है कि देश में जहां भी एनडीए की सरकार है, वहीं गरीबी भी सबसे ज्यादा है। अभी नीति आयोग की रिपोर्ट में ही बिहार की बदहाली की तस्वीर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 51.91 फीसद जनसंख्या गरीब है, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है।
इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ लोगों को बांटने की राजनीति करती है, इनका विकास से कोई लेना देना नहीं है। आज विकास के मानकों में बिहार सबसे गरीब राज्य है और इशके लिए राज्य के नेता जिम्मेदार हैं। इस दौरान राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का बेरोजगारी पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। आरजेडी और एनडीए के 30 साल के शासनकाल में बिहार की स्थिति बदहाल हो गई है। बिहार की गरीबी सब के लिए अभिशाप है।
गौरतलब है कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के स्थिति को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके लिए सीएम जिम्मेदार हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए। वहीं बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था। लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए।