अमरनाथ यात्रा: खराब मौसम ने रोकी अमरनाथ यात्रा की चाल, दूसरे जत्थे को नहीं मिली अनुमति
आपको बता दें कि इससे पहले सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इमरजेंसी के विरोध में देशभर में ब्लैक डे मनाने को लेकर भाजपा पर हमला बोला था। सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि इमरजेंसी के अलावा महात्मा गांधी की हत्या, 2002 में गुजरात में क्या हुआ, बाबरी मस्जिद विध्वंस और 1984 में सिखों का नरसंहार ये आजाद भारत में हुई दुनिया को हिला देने वाली घटनाएं थीं। इन घटनाओं को भी कभी नहीं भूलना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री का बयान: टाइगर मोदी का मुकाबला बंदर और गधों की फौज से
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने को लेकर भी तीखी बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि पीडीपी नीत जम्मू एवं कश्मीर सरकार से भाजपा के बाहर होने का फैसला और संभावित राज्यपाल शासन लागू होने से राज्य में हालात सामान्य नहीं होंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा था कि राज्यपाल शासन लागू होने के बाद भी हालात सामान्य नहीं होंगे..इससे अधिक दबाव पड़ेगा। भाजपा का वास्तविक एजेंडा अनुच्छेद 370 को रद्द करने का है। कोई भी कश्मीरी इसे मंजूर नहीं करेगा।