यूपी के डिप्टी सीएम का ओएसडी बता करके बीजेपी नेता से ठगना चाहा 1.5 करोड़, मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया
राजभर की योगी से क्या बात हुई ?बुधवार को प्रेस कान्फ्रेस करके बताया कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में भर-राजभर को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के कोर्ट के फैसले के मुद्दे पर बातचीत की थी। इसके अलावा, भू-माफिया बताकर गरीब लोगों के उजाड़ने के मामले को भी उन्होंने सीएम के सामने उठाया। सीएम योगी भी उनके बातों से सहमति हैं और राजभर समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजेंगे । यहीं मुद्दें लेकर सीएम योगी से मिलने गए थे ।
राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कोई माफिया को बचाने और मुकदमें खत्म करवाने के लिए सीएम से मिलने नहीं गए थे। समाजवादी पार्टी के नेता सीएम योगी से मिलने इसलिए जाते हैं और वहां पर अपील करते हैं कि उनका मुकदमा खत्म कर दिया जाए। सपा के एक-एक नेता के पास 70-80 मुकदमें हैं ।
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस : कोर्ट के फैसले के बाद आज पहली सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने कोर्ट से 8 हफ्तों का समय मांगा
योगी और मोदी की तारीफ कीओम प्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ की । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम पिछड़ा जातियों के लिए काम रहे हैं । बीजेपी नेताओं की तारीफ करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन ना हो जाए, वैसे इस पर राजभर ने कुछ नहीं कहा ।