scriptजम्‍मू-कश्‍मीर: उमर अब्दुल्ला के पक्ष में उतरे शशि थरूर, कश्‍मीर के मुद्दे पर आप अकेले नहीं | Omar abdullah placed under house arrest shashi tharoor retweet | Patrika News
राजनीति

जम्‍मू-कश्‍मीर: उमर अब्दुल्ला के पक्ष में उतरे शशि थरूर, कश्‍मीर के मुद्दे पर आप अकेले नहीं

Jammu-Kashmir के मुद्दे पर कांग्रेस नेता थरूर ने दिया उमर का साथ
देश की जनता मुख्‍यधारा के नेताओं के साथ है
कांग्रेस आपके आवाज को दबने नहीं देगी

Aug 05, 2019 / 01:25 pm

Dhirendra

Omar-shashi
नई दिल्‍ली। विभिन्‍न सियासी मुद्दों को लेकर जम्मू-कश्मीर में स्थिति नाजुक मोड़ पर है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार सामान्‍य स्थिति बहाल करने के प्रयास में जुटी है। वहीं पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ट्वीट कर दावा किया है कि वह अपने ही घर में नजरबंद हैं।
उनके इस ट्वीट को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रिट्वीट किया है। उन्‍होंने उमर अब्‍दुल्‍ला का पक्ष लेते हुए कहा है कि हम आपके साथ हैं।

https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1158088646513156096?ref_src=twsrc%5Etfw
हम आपकी आवाज को संसद में उठाएंगे
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मुद्दे पर उमर अब्‍दुल्ला के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है कि कश्‍मीर के मुद्दे पर आप अकेले नहीं हैं। हर लोकतांत्रिक भारतीय कश्‍मीर के मुख्‍यधारा के नेताओं के साथ खड़ा है।
उन्‍होंने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि संसद का सत्र अब भी चल रहा है और हमारी आवाज भी शांत नहीं होगी। हम आपकी आवाज को संसद में उठाएंगे।

जम्‍मू-कश्‍मीर: धारा 370 खत्‍म, राष्‍ट्रपति का आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू
हम तो अपने घर में ही नजरबंद हैं

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा है कि कैसी विडंबना है कि हमारे जैसे चुने हुए प्रतिनिधि जो शांति के लिए लड़े थे, घर में नजरबंद हैं।
दुनिया देख रही है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में लोगों और उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। वह कश्मीर जिसने एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत को चुना था, अकल्पनीय उत्पीड़न का सामना कर रहा है। जागो भारत जागो।

Hindi News / Political / जम्‍मू-कश्‍मीर: उमर अब्दुल्ला के पक्ष में उतरे शशि थरूर, कश्‍मीर के मुद्दे पर आप अकेले नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो