scriptराजनाथ बोले, कोई इस्तीफा नहीं, ये NDA की सरकार है, UPA की नहीं | 'No Resignations, This is NDA, Not UPA' Says Rajnath Singh | Patrika News
राजनीति

राजनाथ बोले, कोई इस्तीफा नहीं, ये NDA की सरकार है, UPA की नहीं

ललित मोदी विवाद में फंसे मंत्रियों को लेकर सवाल पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी मंत्री इस्तीफा नहीं देगा

Jun 25, 2015 / 12:35 am

भूप सिंह

Rajnath Singh

Rajnath Singh

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को जहां विवादों में घिरे अपने मंत्रियों के इस्तीफे की मांग खारिज कर दी वहीं कांग्रेस ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के समर्थन में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा दिए गए दस्तावेज को जारी करके उनके इस्तीफे का दवाब बढ़ा दिया है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ललित मोदी मामले में राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री का मामला अदालत में पहुंचने के मद्देनजर उनके इस्तीफे की मांग के संबंध में कहा कि उनकी सरकार का कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देगा। उन्होंने कहा कि यह यूपीए की नहीं यह एनडीए की सरकार है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देने के लिए उनके साथ मौजूद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के मंत्रियों की तरह हमारे मंत्री नहीं हैं। ललित मोदी मामले में स्वराज और राजे के इस्तीफे की लगातार मांग कर रही कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बुधवार को पार्टी द्वारा आज दूसरी बार बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में वसुन्धरा राजे द्वारा ललित मोदी के समर्थन में दिए गए दस्तावेज को सार्वजनिक करते हुए कहा कि इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर हैं और अब उन्हें तत्काल अपना पद छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के संबंध में वह “जीरो टालरेंस “की बात करते रहे हैं अब उन्हें इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। जयराम रमेश ने कहा कि दस्तावेज सामने आ जाने के बाद अब और कोई रास्ता नहीं बचा है। प्रधानमंत्री को सुषमा स्वराज, वसुन्धरा राजे और स्मृति ईरानी का इस्तीफा लेना चाहिए।

विपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर सरकार सुषमा स्वराज और वसुन्धरा राजे के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती हैं तो अगले महीने शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र को बाधित किया जाएगा। सरकार ने बुधवार घोषणा की 21 जुलाई को तीन हफ्ते का सत्र शुरू होने जा रहा है।

कांग्रेस ने राजनाथ सिंह के बयान को हास्यास्पद करार दिया है। आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास भी टि्वटर पर राजनाथ सिंह के बयान पर चुटकी लेते नजर आए। 

Hindi News / Political / राजनाथ बोले, कोई इस्तीफा नहीं, ये NDA की सरकार है, UPA की नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो