scriptScindia, Digvijay, Shibu Soren सहित 61 Rajya Sabha Member 22 जुलाई को ले सकेंगे शपथ | Newly elected members of Rajya Sabha to be administered oath on 22nd July | Patrika News
राजनीति

Scindia, Digvijay, Shibu Soren सहित 61 Rajya Sabha Member 22 जुलाई को ले सकेंगे शपथ

देश के 20 राज्यों के 61 Newly elected Rajya Sabha members को शपथ के लिए 22 जुलाई को आमंत्रित किया गया
Oath taking ceremony में जो सदस्य इस दिन उपस्थित नहीं होगे तो वह monsoon session के दौरान शपथ ले सकेंगे

Jul 17, 2020 / 04:12 pm

Mohit sharma

Scindia, Digvijay, Shibu Soren सहित 61 Rajya Sabha Member 22 जुलाई को ले सकेंगे शपथ

Scindia, Digvijay, Shibu Soren सहित 61 Rajya Sabha Member 22 जुलाई को ले सकेंगे शपथ

नई दिल्ली। देश के 20 राज्यों के 61 नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों ( Newly elected members of Rajya Sabha ) को शपथ ( oath ) के लिए 22 जुलाई को आमंत्रित किया गया है। यह शपथ ग्रहण समारोह ( Oath taking ceremony ) सदन के कक्ष में होगा। जो सदस्य इस दिन उपस्थित नहीं होगे तो वह आगामी मानसून सत्र ( monsoon session ) के दौरान शपथ ले सकेंगे। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( BJP leader Jyotiraditya Scindia ), कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( Congress leader Digvijay Singh ), मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ), झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शिबू सोरेन ( Jharkhand Mukti Morcha leader Shibu Soren ) जैसे प्रमुख चेहरे 61 राज्यसभा सांसदों में शामिल हैं।

Delhi: BJP Leaders बढ़े बिजली बिलों के मुद्दे उठाएंगे, Power companies के खिलाफ करेंगे आंदोलन

https://twitter.com/ANI/status/1284022564109512705?ref_src=twsrc%5Etfw

कोराना वायरस की चुनौती के कारण दो सत्रों के बीच पहली बार सदन में शपथ दिलाने का निर्णय किया गया। अमूमन सभापति के चेंबर और सत्र के दौरान सदन में शपथ दिलाई जाती है। मार्च से जून के बीच कुल 61 सीटों पर राज्यसभा चुनाव कराए गए थे, जिसमें से 42 सीटों पर मार्च में ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। वहीं कांटे की लड़ाई वाली कुछ सीटों पर 19 जून को चुनाव हुआ। मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, अरुणाचल, मणिपुर आदि राज्यों की खाली सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए।

इस बार राज्यसभा सदस्य बने 61 नेताओं में 43 पहली बार उच्च सदन पहुंचे हैं। यह आंकड़ा 72 प्रतिशत है। कार्यकाल पूरा करने वाले 61 में से सिर्फ 12 सदस्य ही वापसी करने में सफल हुए हैं। भाजपा ने ज्यादातर नए चेहरों को इस बार चुनाव मैदान में उतारा था। कांग्रेस से भाजपा में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने में सफल रहे। राज्यसभा में इस समय भाजपा के पास 86 सदस्य हैं। 20 राज्यों की 61 सीटों के चुनाव में बीजेपी ने कुल 11 सीटें जीतीं थीं। जिससे भाजपा का उच्च सदन में आंकड़ा 75 से 86 पर तो एनडीए का 113 तक पहुंच सका है।

Union Territory Lakshadweep बना भारत का एकमात्र Corona Free Zone, जानें महामारी से निपटने का अपनाया कौन सा तरीका?

एनडीए के 113 के आंकड़े में नामांकित और निर्दलीय सांसदों का समर्थन भी हासिल है। 245 सदस्यीय राज्यसभा में बहुमत के लिए 123 का आंकड़ा है। भाजपा को एनडीए से बाहर के दलों बीजेडीए वाईएसआर कांग्रेस का भी समर्थन मिलता है।

Hindi News / Political / Scindia, Digvijay, Shibu Soren सहित 61 Rajya Sabha Member 22 जुलाई को ले सकेंगे शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो