scriptमहाराष्‍ट्र: एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर बना सकती है गठबंधन सरकार, शरद पवार को उद्धव के प्रस्‍ताव का इंतजार | NCP may form coalition government with Shiv Sena Sharad Pawar waiting Uddhav proposal | Patrika News
राजनीति

महाराष्‍ट्र: एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर बना सकती है गठबंधन सरकार, शरद पवार को उद्धव के प्रस्‍ताव का इंतजार

कांग्रेस दे सकती है बाहर से समर्थन
सोनिया ने महाराष्‍ट्र के मुद्दे पर शरद पवार से की मुलाकात
डिप्‍टी सीएम और स्‍पीकर का पद चाहती है एनसीपी

Nov 05, 2019 / 11:00 am

Dhirendra

udhav-sharad.jpg
नई दिल्‍ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने नई दिल्‍ली में कांग्रेस के अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की। दोनों की मुलाकात के बाद से महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की संभावनाएं जताई जाने लगी हैं।
राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी है कि पार्टी शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा बनने की इच्छुक है। इसके लिए वह स्पीकर पद पर अपना नेता चाहती है। पार्टी चाहती है कि कांग्रेस इस गठबंधन को बाहर से समर्थन दे। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन बन पाता है अथवा नहीं।
महाराष्‍ट्र: नंबर गेम में फंसा सरकार गठन का मसला, सोनिया से मुलाकात के बाद शरद पवार ने

उद्धव से नहीं मिला प्रस्‍ताव
सोनिया गांधी के साथ बहुप्रतीक्षित बैठक के बाद एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्‍ट्र में सरकार बीजेपी और शिवसेना को बनानी थी। आखिर उनके पास संख्या थी। साथ ही उन्होने कहा था एनसीपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला था। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में जो सियासी हालात हैं उसको देखते हुए भविष्य के बारे में तत्‍काल कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसा बयान देकर उन्‍होंने सरकार गठन को लेकर विकल्‍प खुला रखा है। पवार ने कहा कि उन्हें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
मुंबई से दिल्‍ली पहुंची महाराष्‍ट्र की लड़ाई, आज शाह और सोनिया के दरबार में तय हो सकती है आगे

कांग्रेस से बाहर से समर्थन
एनसीपी के एक नेता ने बताया है कि शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष से शिवसेना से दूरी बनाए रखने के अपने स्टैंड के बारे में दोबारा विचार करने को कहा है। उन्‍होंने सोनिया गांधी ने पार्टी की राज्य ईकाई को ग्रीन सिग्नल देने को कहा है।
एनसीपी नेता से मिली जानकारी के मुताबिक पवार ने सोनिया गांधी को 1995 में सेना-बीजेपी जैसा फॉर्म्युला सुझाया है। इसमें सेना का नेता चीफ मिनिस्टर था और बीजेपी का नेता उपमुख्यमंत्री। इस बार सेना का नेता सीएम हो सकता है और डेप्युटी सीएम एनसीपी का नेता होगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव: क्‍या महाराष्‍ट्र और हरियाणा के परिणामों से सीख लेंगे बीजेपी

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की रणनीति
फिलहाल कांग्रेस ने गठबंधन बनाने में पार्टी के स्‍टैंड को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। लेकिन महाराष्ट्र के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य कांग्रेस ईकाई ने पिछले सप्ताह सोनिया गांधी को बताया था कि कांग्रेस को राज्य में बीजेपी को सत्ता में रोकने के कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान इस बात पर सहमति थी कि बीजेपी को सत्ता में आने से रोका जाना चाहिए।
दूसरी तरु कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सेना को बीजेपी के साथ अपने गठबंधन से बाहर आना होगा। इसके बाद ही उनकी पार्टी किसी तरह के गठबंधन के बारे में विचार कर सकती है।
कांग्रेस नेता पंकज शंकर बोले- पुत्र मोह में फंसी हैं सोनिया गांधी, प्रियंका को बनाएं पार्टी का अध्‍यक्ष

बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 105 सीटें जीती हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी सियासी पार्टी बनकर सामने आई है। इसके अलावा शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत हासिल की है।

Hindi News / Political / महाराष्‍ट्र: एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर बना सकती है गठबंधन सरकार, शरद पवार को उद्धव के प्रस्‍ताव का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो