बिग ब्रेकिंगः महाराष्ट्र सीएम के लिए शिवसेना ने जो नाम दिया… उसे एनसीपी ने कर दिया मना… वजह है खतरनाक भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना मलिक ने कहा, “आखिर भारतीय राजनीति के तथाकथित चाणक्य को पवार साहब ने मात दे ही दी, महाराष्ट्र को दिल्ली का तख्त झुका नहीं पाया। जय महाराष्ट्र!”
हालांकि, भाजपा शायद ऐसा नहीं सोचती। पार्टी खेमे की खामोशी को खत्म करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस का आगामी गठबंधन लाभकारी नहीं है।
बड़ी खबरः महाराष्ट्र सरकार गठन से पहले बड़ा खुलासा… अगर आज ये हो गया तो ही… नहीं तो बढ़ जाएगी.. गडकरी ने कहा, “तीनों अलग-अलग विचारधाराओं वाली पार्टियां हैं। उनकी सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी।” शिवसेना के सांसद संजय राउत से यह पूछे जाने पर कि यदि उनकी पार्टी को मुख्यमंत्री का पद अभी भी दिया जाता है तो क्या वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस जाएंगे? उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में अब यह गौरव और आत्मसम्मान की बात है। अब यदि हमें इंद्र का पद भी दिया जाता है तो हमें नहीं चाहिए.. समय अब बीत चुका है।”