scriptमहाराष्ट्र में बड़ा सियासी ड्रामा, अजित पवार डिप्टी सीएम बने, दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल ने भी ली मंत्री पद की शपथ | NCP Ajit Pawar Maharashtra Deputy CM Dilip Walse Patil Chhagan Bhujbal will become minister | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी ड्रामा, अजित पवार डिप्टी सीएम बने, दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल ने भी ली मंत्री पद की शपथ

Ajit Pawar Maharashtra New Deputy CM महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक खेल हो गया। एनसीपी टूट गई! अजित पवार ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम के पद की शपथ ग्रहण की वहीं छगन भुजबल सहित 9 लोगों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शरद पवार नए घटनाक्रम से अवाक हैं।

Jul 02, 2023 / 03:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

ajit_pawar.jpg

अजित पवार

महाराष्ट्र में एनसीपी टूट गई! एनसीपी नेता अजित पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में आज रविवार को राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस राजभवन में मौजूद थे। अजित पवार सहित कई एनसीपी नेताओं ने आज सत्तारूढ़ महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने की घोषणा की। इससे पहले एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार ने आज रविवार को अपने आवास पर समर्थक विधायकों के साथ बैठक की। इस आपात बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले भी शामिल हुए थे। फिर इसके बाद 17 विधायकों के साथ शिंदे सरकार को समर्थन देने के लिए राजभवन रवाना हो हुए।

इस समर्थन के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट का आज विस्तार हुआ। एनसीपी के जिन विधायकों ने आज शपथ ली, उनमें अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्माराव, अनिल भाईदास पाटिल, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और रामराजे निंबालकर ने शपथ ग्रहण की।
https://twitter.com/hashtag/MaharashtraPolitics?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


अजीत पवार और साथ आए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे – चन्द्रशेखर बावनकुले

भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पीएम मोदी जी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज एनसीपी के अजीत पवार और उनके साथ के नेता आए हैं और शपथ ग्रहण भी करेंगे। महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है। यह समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा।

यह भी पढ़ें – उद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए राहुल कनाल

एनसीपी के 40 विधायक दे रहे है समर्थन – मंत्री सुधीर मुनगंटीवार

महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि राष्ट्रवादी पार्टी ने भाजपा का साथ देने का निर्णय लिया है। उनका हम स्वागत करते हैं। आज एनसीपी के 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे हैं। अजीत पवार के पद मुख्यमंत्री तय करेंगे।

एनसीपी नेता शरद पवार के फैसले से थे नाराज

ANI के अनुसार बताया जा रहा है कि, एनसीपी नेता अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के एकतरफा फैसले से नाराज थे।

बैठक क्यों बुलाई गई मुझे पता नहीं – शरद पवार

एनसीपी नेता अजित पवार के आवास पर एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाए जाने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बताया कि मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें अजित पवार विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है। वह ऐसा नियमित रूप से करते हैं। मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

शरद पवार ने कहा मैं मजबूत हूं – संजय राउत

महाराष्ट्र में एनसीपी में सियासी संकट पर संजय राउत का ट्वीट में लिखा कि, कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ़ करने का बीड़ा उठाया है, उन्हें अपना काम करने दीजिए। मेरी अभी शरद पवार से बात हुई। उन्होंने कहा मैं मजबूत हूं। हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है। हम उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर सब कुछ फिर से बनाएंगे। जी हां लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बैठक में शामिल विधायक

बैठक में सांसद सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, प्रफुल पटेल सहित कई विधायक शामिल थे। जिनमें दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, किरण लहमाटे, निलेश लंके, धनंजय मुंडे, रामराजे निंबालकर, दौलत दरोडा, मकरंद पाटिल, अनुल बेणके, सुनिल टिंगरे, अमोल मिटकरी, अदिति तटकरे, शेखर निकम, निलय नाईक, अशोक पवार, अनिल पाटिल शामिल थे।

यह भी पढ़ें – Video : यूसीसी को मायावती का समर्थन पर इस मुद्दे पर जताई असहमति

https://twitter.com/AHindinews/status/1675422724301418497?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Political / महाराष्ट्र में बड़ा सियासी ड्रामा, अजित पवार डिप्टी सीएम बने, दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल ने भी ली मंत्री पद की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो