चंदेल ने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि इस विधानसभा के पूरे कार्यकाल में जब से कांग्रेस सरकार बनी है। कभी भी विधानसभा का कोई भी सत्र अपनी अवधि पूरा नहीं कर पाया। सत्र की अवधि कम की जाती रही है। इस पर भी जो निश्चित अवधि रही, उसके पहले ही सत्र समाप्त हो गया। यह इस बात का द्योतक है कि कांग्रेस सरकार विधायिका पर विश्वास नहीं करती। विधायिका का अपमान करती है। वह सदन में चर्चा से भागना चाहती है। सवालों से बचना चाहती है। लेकिन हम कहना (cg politics news) चाहते हैं कि सवाल तो पूछे जाएंगे। जवाब तो देना होगा।
लोकतंत्र का ज्ञान न बांटें: मरकाम Mohan Markam’s attack on BJP: नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, यह बहुत विचित्र बात है कि हिटलर के अनुयायी लोकतंत्र का ज्ञान बांट रहे हैं। इनके शाह और शहंशाह देशभर में लोकतंत्र की हत्या पर आमादा हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनी गई सरकारों को अस्थिर करने सीबीआई, आईटी, ईडी, एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों को भाजपा का एजेंट बना रखा है।