scriptरायबरेली से एमएलए Aditi Singh ने प्रियंका गांधी की मुहिम को दिया झटका, सीएम योगी को बताया ‘राजनीतिक गुरु’ | MLA Aditi Singh from Rae Bareli gave a blow to Priyanka Gandhi's campaign, told CM Yogi a political guru | Patrika News
राजनीति

रायबरेली से एमएलए Aditi Singh ने प्रियंका गांधी की मुहिम को दिया झटका, सीएम योगी को बताया ‘राजनीतिक गुरु’

 

Congress MLA Aditi Singh के बयान को UP Congress को मजबूत करने को लेकर Priyanka Gandhi की मुहिम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
Kamla Nehru Trust की जमीन को फ्री होल्ड कर पटरी पर काबिज दुकानदारों को हटाने का विरोध कर रही हैं Congress MLA।
CM Yogi Adityanath ने इस मामले की Fair investigation कराने का भरोसा दिया है।

Aug 10, 2020 / 08:37 pm

Dhirendra

Aditi-priyank

Kamla Nehru Trust की जमीन को फ्री होल्ड कर पटरी पर काबिज दुकानदारों को हटाने का विरोध कर रही हैं Congress MLA।

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ( Congress Party ) में अंदरुनी कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में रायबरेली सदर ( Raebareli ) से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ( Congress MLA Aditi Singh ) ने सोमवार को बड़ा सियासी बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ‘राजनीतिक गुरु’ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) हैं। सियासी गलियारे में कांग्रेस विधायक के इस बयान को यूपी कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) की जारी मुहिम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
रायबरेली सदर से एमएलए अदिति सिहं ने तो यहां तक कह दिया कि मैं, सीएम योगी के दम पर ही सियाल जंग लड़ रही हूं।

कमला नेहरू ट्रस्ट्र की जमीन को लेकर नाराज हैं अदिति
दरअसल, इस तकरार की शुरुआत रायबरेली के सिविल लाइन चौराहे पर स्थित कमला नेहरू ट्रस्ट ( Kamla Nehru Trust ) की जमीन पर कई दशकों से काबिज पटरी दुकानदारों को न्यायालय के आदेश पर वंहां से हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद से जारी है। प्रशासन की ओर से नोटिस मिलने के बाद से इस जमीन पर दशकों से काबिज दुकानदारों के पक्ष में सदर विधायिका अदिति सिंह खुल कर उतर सामने आई हैं।
PM Modi ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, केंद्र-राज्य के बीच तालमेल पर दिया जोर

इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक ने भारी संख्या में मौजूद भीड़ के सामने अपने समर्थकों से योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगवाए। इस बात को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और उनके बीच पिछले कुछ महीने से तकरार जारी है। प्रियंका गांधी को उन्हीं के गढ़ में खुली चुनौती देते हुए अदिति सिंह कहा कि मैं इस मामले को मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान में भी डालूंगी।
CM ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

कमला नेहरू पार्क की जमीन पर दुकारदारों के कब्जे को लेकर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले की निष्पक्ष जांच ( Fair investigation ) कराने का भरोसा दिया है। योगी जी की सरकार में किसी पर कोई अत्याचार नहीं होगा। प्रशासन ने इस मामले में गरीबों की नहीं सुनी, उनको सुनवाई के मौका तक नहीं मिला।
Former PM Manmohan Singh ने दिए नेक सलाह, आर्थिक संकट से बाहर आने के लिए मोदी सरकार को करने होंगे 3 काम

कांग्रेस एमएलए अदिति ने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ी। मैं उनके रास्ते पर चल रही हूं। इस दौरान उन्होंने कमला नेहरू ट्रस्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जमीन पर कई दशक से ये दुकानदार काबिज हैं तो ट्रस्ट के पक्ष में ये जमीन कैसे फ्री होल्ड ( Free hold ) हो गई।
बता दें कि सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से ही अदिति सिंह का रुझान बीजेपी ( BJP ) की तरफ हो गया है। इससे पहले भी वह कई बार केंद्र व योगी सरकार ( Yogi Government ) के पक्ष में बोलती भी नजर आई हैं। गांधी जयंती के विशेष सत्र में हिस्सा लेने पर भी उन्होंने कहा था कि यह उनका फैसला था। वो इस विशेष सत्र का हिस्सा बनकर लोगों की बात रखने के लिए गई थीं।

Hindi News / Political / रायबरेली से एमएलए Aditi Singh ने प्रियंका गांधी की मुहिम को दिया झटका, सीएम योगी को बताया ‘राजनीतिक गुरु’

ट्रेंडिंग वीडियो