मंत्री की धमकी से मचा हाहाकार गौरतलब है कि असम में भाजपा ने असम गण परिषद के साथ मिलकर सरकार बनाई है। उत्तर पूर्व के राज्यों में भाजपा सरकार के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है। नागरिक संशोधन बिल 2016 को लेकर अधिकतर राज्यों में सरकार का विरोध हो रहा है। असम की सर्वानंद सोनोवाल सरकार के मंत्री बोरा ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार इस नागिरक संशोधन बिल संसद में पारित करती है तो हम राज्य सरकार के साथ किया गठबंधन तोड़ लेंगे। यहां आपको बता दें कि मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का राज्य में कई जगह विरोध हो रहा है। इस बिल के अनुसारस बांग्लादेश, पाकिस्तान के अल्संख्यक नागरिकों को भी आसानी से नागरिकता दिए जाने का प्रावधान अपनाया गया है। वहीं, सरकार के असम गण परिषद के विरोध के बाद से भाजपा सरकार भी असमंजस में फंस गई है। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस मुद्दे पर बैकफुट पर हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में भाजपा की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन, इस धमकी के बाद से असम में हड़कंप मच गया है।
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले अगर गठबंधन टूटता है तो भाजपा के लिए एक बार फिर मुसीबत खड़ी हो सकती है। क्योंकि, काफी जद्दोजहद के बाद भारतीय जनता पार्टी नाउर्थ में सरकार बनाने में कामयाब हुई है।