हालांकि देवड़ा से जब प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वह पार्टी का नेतृत्व करती है तो उन्हें खुशी होगी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि गांधी परिवार पहले ही साफ कर चुका है कि अगला अध्यक्ष परिवार से बाहर का होगा। तो इसकी संभावना नहीं दिख रही।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए प्रियंका गांधी ही सबसे काबिल उम्मीदवार: शशि थरूर
पंजाब के मुख्यमंत्री की बात से सहमत हूं- देवड़ा
मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मैं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बात से सहमत हूं। जिसमें उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए युवा और योग्य उम्मीदवार चुनने की वकालत की है। मेरे विचार से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट इसके लिए उचित और सक्षम कैंडिडेट हैं ।
युवा चेहरा करे नेतृत्व- अमरिंदर सिंह
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रियंका गांधी को राहुल गांधी के विकल्प के तौर पर लाने की मांग का समर्थन किया है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि यदि प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाया जाता है तो उन्हें भरोसा है कि पूरी पार्टी को उनका समर्थन मिलेगा। अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी अध्यक्ष पद संभालने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार होंगी।
ये भी पढ़ें: 10 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, राहुल के विकल्प पर फैसला संभव
थरूर भी प्रियंका के नाम पर कर चुके हैं समर्थन
दरअसल अमरिंदर सिंह अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरे को आगे लाने की अपील कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी को लेना है। बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी के नाम की सिफारिश कर चुके हैं। थरूर ने कहा था कि प्रियंका इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं।
10 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
हालांकि राहुल गांधी खुद कह चुके हैं कि पार्टी में अगला अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का होगा। गौरतलब है कि 10 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है। बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।