सरकार बनाने की आखिरी कोशिश, दिल्ली पहुंचीं महबूबा
जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर एक बार फिर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंची हैं
नई दिल्ली/ श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर एक बार फिर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंची हैं। पिछले पांच दिनों में यह तीसरी बार है जब महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंची हैं। वहीं, सरकार के सवाल पर उनकी पार्टी पीडीपी के विधायकों की 24 मार्च को बैठक होनी है।
दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के अन्य प्रमुख नेताओं से सरकार गठन के सवाल व मांगों पर मुलाकात हो सकती है। पीडीपी का कहना है कि उसने नयी मांग नहीं रखी, पुरानी मांगों पर सहमति मांगी है, दूसरी तरफ भाजपा इस बात पर जोर दे रही है कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों का विकास चाहती है। नेशनल कान्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल एनएन वोहरा से चर्चा की है।
Hindi News / Political / सरकार बनाने की आखिरी कोशिश, दिल्ली पहुंचीं महबूबा