दिल्ली चुनाव : स्मृति ईरानी से ज्यादा रैलियां कराना चाहती है भाजपा कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम असल में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें ममता बनर्जी शामिल होंगी। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार- कहा जा रहा है कि शनिवार को भी कोलकाता में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की बैठक हो सकती है।
राजभवन में हो सकती है ममता-मोदी में बैठक एक न्यूज एजेंसी के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार- निर्धारित समय के अनुसार शनिवार को शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री के शहर पहुंचने के बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक हो सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार- ‘प्रधानमंत्री शनिवार को शहर पहुंचने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री के साथ राजभवन में बैठक करेंगे।’
इस बैठक में क्या बात होगी, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बोले, छात्रों पर हिंसा के आरोप से व्यथित हूं विपक्षी दलों की बैठक का बहिष्कार गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष की होने वाली बैठक से भी खुद को अलग कर लिया हुआ है। उन्होंने यहां तक कहा था कि जरूरत तो वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा और CAA के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से 13 जनवरी को बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक के बहिष्कार की घोषणा भी की। ममता ने कहा कि- ‘मैं वाम और कांग्रेस द्वारा पश्चिम बंगाल में की गई हिंसा का समर्थन नहीं करती हूं।’
नागरिकता कानून, एनपीआर, एनआरसी पर पूर्व नौकरशाहों ने उठाए सवाल कांग्रेस और वामपंथियों के दोहरे मानदंड दरअसल, ट्रेड यूनियनों के 24 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं थ्ज्ञीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई भी हुई। इसी पर सीएम ममता ने कहा था कि वामपंथियों और कांग्रेस के दोहरे मानदंड को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।