scriptGoa में ममता बनर्जी का वार, कांग्रेस की वजह से मजबूत हुए मोदी, अच्छे दिन तो नहीं देश में आई महंगाई की मार | Mamata Banerjeee last day in Goa tour Says Modi become Strong Becouse of Congress | Patrika News
राजनीति

Goa में ममता बनर्जी का वार, कांग्रेस की वजह से मजबूत हुए मोदी, अच्छे दिन तो नहीं देश में आई महंगाई की मार

Goa में अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन ममता बनर्जी ने कांग्रेस और बीजेपी को जमकर घेरा। टीएमसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस के समझोते के चलते मोदी स्ट्रांग हो रहे हैं। रसोई गैस से लेकर पेट्रोल-डीजल तक हर चीज लगातार महंगी हो रही है,लेकिन बीजेपी इसको गंभीरता से नहीं ले रही

Oct 30, 2021 / 12:43 pm

धीरज शर्मा

Mamata Banerjee in Goa
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) की मुख्यमंत्री और तृणमलू कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गोवा ( Mamata Banerjee Goa Tour) दौरा के अंतिम दिन फिर से कांग्रेस के बहाने बीजेपी ( BJP ) पर तीखा हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस के कमजोर रवैये के चलते ही मोदी मजबूत हुए हैं।
ममता ने गोवा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दौरे को उनकी चॉइस बताया। ममता ने कहा कि कांग्रेस कमजोर विपक्ष साबित हुआ, जिसके चलते बीजेपी का दायरा बढ़ता गया। यही नहीं ममता बनर्जी ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए भी बीजेपी को जिम्मेदार बताया।
यह भी पढ़ेँः West Bengal By Elections: बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, TMC-BJP के बीच कड़ा मुकाबला

https://twitter.com/ANI/status/1454325657731624965?ref_src=twsrc%5Etfw
टीएमसी प्रमुख ने कहा कि देश में रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। जीएसटी से कारोबार प्रभावित, निर्यात घटा लेकिन बीजेपी इन मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर नहीं है। ममता ने कहा कि देश में ‘अच्छे दिन’ तो नहीं आए महंगाई की मार जरूर पड़ी है।
कांग्रेस का बीजेपी से समझौता
ममता बनर्जी ने गोवा में कहा कि, कांग्रेस ने बीजेपी के साथ समझौता किया है। कांग्रेस के कारण ही मोदी जी स्ट्रांग हुए हैं। कांग्रेस को समझौते में रूचि नहीं है। कांग्रेस ने उनकी पार्टी ( TMC ) के खिलाफ लड़ाई की है, तो क्या हम उन्हें फूल या मिठाई भेजेंगे।
बीजेपी के कुशासन से गोवा को करेंगे मुक्त
ममता बनर्जी ने गोवा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा को लेकर उनकी पार्टी गंभीर है। गोवा और पश्चिम बंगाल में काफी समानता है। खान पान से लेकर रहन सहन में भी कुछ समानताएं हैं। गोवा में वह क्षेत्रीय पार्टियों के साथ समझौता करेंगे और गोवा के लोगों को बीजेपी के कुशासन से मुक्त करेंगे।
ममता बनर्जी ने कहा, ” हम चाहते हैं कि कोई वोट नहीं बंटे, लेकिन कांग्रेस कोई निर्णय नहीं लेगी, तो टीएमसी इंतजार नहीं करेगी। कांग्रेस ने मेरी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ लड़ाई की है। ऐसे में केवल हम फूल देंगे या मिठाई देंगे? हम चाहते हैं कि क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हो। दिल्ली की दादागिरी अब नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ेँः Goa पहुंचकर एक्शन में ममता बनर्जी, तीन मंदिरों के दर्शन के साथ नफीसा अली, मृणालिनी और लिएंडर पेस को TMC में किया शामिल

कांग्रेस को बदलना होगी रणनीति
टीएमसी चीफ ने कहा हम त्रिपुरा, असम, उत्तर पूर्व, गोवा, यूपी, हरियाणा भी जाएंगे। 10 साल से बीजेपी वन साइडेड लड़ाई की है। अगर बीजेपी को हराना है, तो कांग्रेस को जैसे चल रही है, वैसे काम नहीं चलेगा।

Hindi News / Political / Goa में ममता बनर्जी का वार, कांग्रेस की वजह से मजबूत हुए मोदी, अच्छे दिन तो नहीं देश में आई महंगाई की मार

ट्रेंडिंग वीडियो