वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत एनसीपी नेता शरद पवार का समर्थन किया है। शिवसेना नेता ने शरद पवार को भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह बताया है।
उन्होंने कहा कि समूचा महाराष्ट्र जानता है कि ईडी ने जिस बैंक में घोटाले से जुड़ी एफआईआर दर्ज की है, उस बैंक में शरद पवार कभी किसी पद पर नहीं रहे।
यही नहीं शिवसेना सांसद ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता ने भी साफ कर दिया है कि उसने शरद पवार का नाम नहीं लिया था।
यहां तक कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी उनको क्लीनचिट दे चुके हैं। इस दौरान संजय राउत ने शरद पवार की तारीफ भी की।
उन्होंने कहा कि पवार ने कृषि क्षेत्र में बहुत अतुलनीय काम किया है।
हालांकि उन्होंने पवार को शिवसेना की विचाराधारा से अलग बताया। लेकिन उनके खिलाफ ईडी की इस कार्रवाई को गलत बताया।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पवार और उनके भतीजे अजीत पवार को महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड में कई करोड़ के घोटाले के मामले में नामजद किया था, जिसके सिलसिले में वे आज ईडी कार्यालय में हाजिर होंगे।
देर रात को लागू किए गए आदेश में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिन क्षेत्रों में निषेधात्मक आदेश लागू है वे हैं, कफ परेड, कोलाबा, मरीन ड्राइव, आजाद मैदान, डोंगरी, जे.जे. मार्ग और एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन।