सुप्रीम कोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड पर 10 अप्रैल तक टली सुनवाई, भ्रष्टाचार की आशंका
न्याय योजना को लेकर सवाल
छात्रों ने बातचीत के दौरान राहुल गांधी से न्याय योजना को लेकर सवाल पूछा। उसने योजना के फंड की व्यवस्था पर सवाल किया। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि हम नीरव मोदी, अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या से पैसे लेकर गरीबों को देंगे।
‘7 हजार नौकरियां हर 24 घंटे में खोई जा रही’
बेरोजगारी के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि देश में 27 हजार नौकरियां हर 24 घंटे में खोई जा रही हैं। जबकि पड़ोसी देश चीन अपने यहां लगातार रोजगार पैदा कर रहा है। इसका सबसे बड़े कारण यह कि हमारे यहां स्किल को अनदेखा किया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्रों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को तोड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को तोड़ कर रख दिया है। हालांकि नोटबंदी की चोट को तो वापस नहीं किया जा सकता, लेकिन हम अर्थव्यवस्था को उबारने का काम करेंगे। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने इसको अपने घोषणापत्र में जगह दी है।
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें
आपको बता दें कि सियासी लिहाज से उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र देश का दूसरा बड़ा राज्य है। यहां लोकसभा की 48 सीटें हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों का फोकस महाराष्ट्र पर बना हुआ है। इसके साथ ही इस बार लोकसभा चुनाव में युवा प्रमुख भूमिका में हैं। यही कारण है कि राजनीतिक युवाओं के सामने रोजगार ओर शिक्षा का वादा कर उनको लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।