scriptPM मोदी ने की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तारीफ, अटकलों का बाजार गर्म | Maharashtra Politics gets heat after PM Narendra modi Praised NCP | Patrika News
राजनीति

PM मोदी ने की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तारीफ, अटकलों का बाजार गर्म

PM मोदी ने राज्यसभा सत्र में NCP की प्रशंसा की
राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया
शरद पवार, सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं

Nov 18, 2019 / 08:38 pm

Mohit sharma

ghj.png

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा के 250वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की प्रशंसा की, जिससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया।

उल्लेखनीय है कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।

पटना: सपा नेता के बेटे को गोलियों से भूना, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

 

https://twitter.com/ANI/status/1196356529844191235?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और ‘उन्हें अपना रास्ता चुनना है’।

संसद में मीडिया से बातचीत में पवार ने कहा कि भाजपा-शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था, राकांपा और कांग्रेस ने साथ चुनाव लड़ा था। उन्हें अपना रास्ता चुनना है और हमें अपनी राजनीति करनी है।”

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने का मुद्दा लोकसभा में उठाएगी कांग्रेस

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कहा कि वह दिन में बाद में सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि बैठक में सोनिया और पवार के बीच महाराष्ट्र में अगले कदम को लेकर चर्चा होनी है, जहां बीते मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

शिवसेना ने नतीजे के बाद भाजपा से अपनी राहें जुदा कर ली थी और पार्टी सरकार गठन को लेकर राज्यपाल को मनाने में विफल रही थी।

राज्य की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने पहले ही सरकार बनाने को लेकर अपने हाथ पीछे खींच लिए थे।

गुमशुदगी के पोस्टर लगे तो गौतम हुए गंभीर, इस वजह से प्रदूषण वाली बैठक में नहीं लिया हिस्सा

 

https://twitter.com/ANI/status/1196350921321484288?ref_src=twsrc%5Etfw

बैठक में पवार और सोनिया गांधी विचारधारा के स्तर पर विपरीत शिवसेना से सरकार गठन को लेकर गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा कर सकते हैं।

शरद अरविंद बोबडे ने भारत के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

पार्टी सूत्रों ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और राकांपा सरकार गठन को लेकर पहले से ही शिवसेना के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम(सीएमपी) पर काम कर रहे हैं।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि गठबंधन के लिए हां कहने से पहले, पार्टी चाहती है कि शिवसेना अपने कट्टर हिंदुत्व विचारधारा को छोड़े और कई मुद्दों पर धर्मनिरपेक्ष रुख अपनाए। सूत्रों का कहना है कि राकांपा चाहती है कि कांग्रेस भी सरकार में शामिल हो।

Hindi News / Political / PM मोदी ने की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तारीफ, अटकलों का बाजार गर्म

ट्रेंडिंग वीडियो