बैठक में कई वरिष्ठ नेता मौजूद
भाजपा कोर कमेटी की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेल्लार, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन समेत पार्टी के कई नेता शामिल रहे। इस बैठक के बाद भाजपा नेता आशीष शेल्लार बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से कहा, ‘जय श्री राम, हो गया काम’। भाजपा नेता के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या भाजपा को मैजिक नंबर मिल गया है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अमित शाह बोले, शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है। सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 145 के जादुई आंकड़े को छूना होगा। भाजपा के पास 105, शिवसेना के पास 56, NCP के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं।
गडकरी ने कहा- राजनीति और क्रिकेट में कुछ भी संभव
राज्य में चल रही सियासी उठापटक के बीच गुरुवार को ही केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव हो सकता है।