scriptमहाराष्‍ट्र: नंबर गेम में फंसा सरकार गठन का मसला, सोनिया से मुलाकात के बाद शरद पवार ने खड़े किए हाथ | Maharashtra government formation stuck in number game Sharad Pawar raised hands after meeting Sonia | Patrika News
राजनीति

महाराष्‍ट्र: नंबर गेम में फंसा सरकार गठन का मसला, सोनिया से मुलाकात के बाद शरद पवार ने खड़े किए हाथ

देवेंद्र फडणवीस ने शाह से मुलाकात के बाद कुछ कहने से किया इनकार
एनसीपी प्रमुख बोले- हमें विपक्ष में बैठने का मिला है जनादेश
आठ नवंबर तक हो सकता है सरकार गठन का रास्‍ता साफ

Nov 05, 2019 / 12:17 pm

Dhirendra

sharad-soniya_1.jpg
नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र में नई सरकार के गठन का मामला पहले से ज्‍यादा पेचीदा हो गया है। वहां के सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। महाराष्ट्र का दंगल दिल्ली तक पहुंच चुका है। सोमवार को जहां गृहमंत्री अमित शाह से सीएम देवेंद्र फडणवीस तो दूसरी तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से एनसीपी नेता शरद पवार मिले।
विपक्ष में बैठने का जनादेश है

मुलाकात के बाद शरद पवार ने नंबर गेम की दुहाई देते हुए कहा कि जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। इसलिए जोड़तोड़ के दम पर सत्‍ता में भागीदार बनना पूरी तरह से उचित नहीं हरेगा। हम फिलहाल हालात पर नजर रखे हैं।
मुंबई से दिल्‍ली पहुंची महाराष्‍ट्र की लड़ाई, आज शाह और सोनिया के दरबार में तय हो सकती है आगे

बीजेपी शिवसेना से गठबंधन तोड़ा नहीं है

दूसरी तरफ शिवसेना बीजेपी पर सीएम पद को लेकर लगातार दबाव बना रही है, लेकिन बीजेपी अभी भी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। पार्टी शिवसेना से बातचीत के लिए दरवाजे खोले हुई है। बीजेपी फिलहाल इंतजार करो और देखो की रणनीति पर काम करेगी।
बीजेपी पीछे हटने को तैयार नहीं

बीजेपी और शिवसेना के बीच पूरा विवाद 50-50 फॉर्मूले को लेकर है। शिवसेना बार-बार बीजेपी को उसका वादा याद दिलाई ला रही है तो वहीं बीजेपी राजी होने को तैयार नहीं है।
झारखंड विधानसभा चुनाव: क्‍या महाराष्‍ट्र और हरियाणा के परिणामों से सीख लेंगे बीजेपी

बीजेपी नेताओं का कहना है कि 50-50 फॉर्मूले का मतलब सरकार में बराबरी की हिस्सेदारी से था। ढाई-ढाई साल के सीएम पद के लिए नहीं था। मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी पीछे हटने को तैयार नहीं है। पार्टी इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी। लेकिन बीजेपी मंत्रालय बांटने को तैयार है।
साथ ही उपमुख्यमंत्री पद भी देने को तैयार है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को उम्‍मीद है कि शिवसेना से गतिरोध 8 नवंबर तक सुलझ जाएगा।

झारखंड विधानसभा चुनाव: क्‍या महाराष्‍ट्र और हरियाणा के परिणामों से सीख लेंगे बीजेपी

Hindi News / Political / महाराष्‍ट्र: नंबर गेम में फंसा सरकार गठन का मसला, सोनिया से मुलाकात के बाद शरद पवार ने खड़े किए हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो