बिहार: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जेडीयू, नीतीश फिर बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
राज्य के प्रभारी महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे शाम पांच बजे होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण भी बैठक में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा था कि पार्टी शिवसेना के साथ गठबंधन बनाने पर सोच सकती है। पार्टी नेता हुसैन दलवई ने आईएएनएस से कहा था कि हम शिवसेना को समर्थन देने पर सोच सकते हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे को सबसे पहले इस मुद्दे पर फैसला करना है..कि वह भाजपा से अलग होना चाहते हैं या नहीं।
कश्मीर और यूरोपीय संघ के दौरे पर बातचीत कर सकते हैं पीएम मोदी और मर्केल
21 अक्टूबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 44 सीटों के साथ चौथे स्थान पर आने के बाद पार्टी आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं है, लेकिन शिवसेना से सही संकेतों का इंतजार कर रही है। हालिया घटनाक्रम में शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया था। सेना ने कहा कि वह ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल के लिए भाजपा से लिखित में आश्वासन चाहती है।