अगले साल की पहली तिमाही तक Covishield जनता तक पहुंच जाएगी: Adar Poonawalla
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग लगातार लॉकडाउन हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं, कुछ लोकडाउन को आर्थिक कमजोरी का कारण बताकर सब कुछ खोलने की डिमांड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वो बताना चाहते हैं कि वह लॉकडाउन खोलने को तैयार हैं, लेकिन इस बीच कोरोना से होने वाली मौतों की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या लॉकडाउन खोलने की मांग करने वाले जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं? उद्धव ने अमरीका का जिक्र करते हुए कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप नहीं हैं। अपनी आंखों के सामने अपने लोगों को मौत के मुंह में जाते नहीं देख सकते। सीएम उद्धव ने यह भी कहा कि वह लॉकडाउन को खत्म करने जैसी बातें नहीं करते, क्योंकि लोगों को जीवन बचाना उनकी प्राथमिकता है। ठाकरे ने यह भी कहा कि धीरे—धीरे सब कुछ खुल ही रहा है। ऐसे में उनको लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था दोनों के बारे में ही विचार करना है।
पिछले दिनों सीएम उद्धव ठाकरे पर घर से बाहर न निकले जैसे आरोपों का जवाब देने हुए उन्होंने कहा कि तकनीक के बेहतर इस्तेमाल के माध्यम से वह घर पर रहते ही हुए सब जगह घूम आए। सीएम ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान तकनीकी का खूब इस्तेमाल किया। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम लिया बिना उद्धव ठाकरे ने उन पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति विपक्ष के नेता पद पर होने का उत्सव मना रहा है। इस बीच उद्धव ने फड़णवीस पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या उन्होंने दिल्ली के लिए अपनी विधायक निधि का इस्तेमाल किया?
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सवाल यहीं खत्म नहीं हुए, उन्होंने यह भी पूछा कि आखिर फडणवीस हर काम राजधानी दिल्ली के लिए ही क्यों करते हैं? ठाकरे ने यह भी कहा कि उनमें लोगों का भरोसा है, यही वजह है कि उनको एक संगठन ने देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों में चुना है।