केजरीवाल ने ममता की तारीफ की
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं ममता दीदी को बधाई देना चाहता हूं कि इन्होंने 40 सीबीआई के अफसरों को कलकत्ता के पुलिस कमिश्नर के घर पर भेज दिया। पहली बात मोदी जी को बताना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है। उन्होंने जो अधिकारी भेजी थी वह कमिश्नर के घर नहीं भेजे गए थे बल्कि बंगाल की सरकार पर हमला किया था। केजरीवाल ने कहा कि अगर उस दिन कमिश्नर गिरफ्तार हो जाते तो पूरे देश की सारी सरकारों और पुलिस में यह संदेश जाता कि अब आपको राज्य सरकारों से डरने की जरूरत नहीं है। यह पूरे संघीय ढांचे पर हमला है।
ममता ने दिया नया नारा
ममता बनर्जी ने कहा- आज हमें मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा को लागू करना होगा। नौजवान बचाओ मोदी हटाओ, किसान बचाओ मोदी हटाओ। आज सभी फोन को टैप किया जा रहा है। सा हमारे देश में कभी भी नहीं हुआ।
रैली में कई नेता मौजूद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैली का नेतृत्व कर रहे हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर आप की ओर से ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली की जा रही है। रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार शामिल हुए।