आंध्र प्रदेश में 30% ईवीएम खराब, चंद्रबाबू नायडू ने EC से की पुनर्मतदान की मांग धन और बाहुबल को रोकना ईसी का मकसद ईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसका मकसद हर स्तर पर चुनावी तैयारियों को चाक चौबंद रखना था। आयोग के उक्त अधिकारी इस बात की भी जानकारी दी कि मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारे लिए सबसे कठितन काम होता है। इसके अलावा धन और बाहुबल का दुरूपयोग रोकने, आदर्श आचार संहिता पर अमल कराने और मतदाताओं की भगीदारी बढ़ाना हमारा मुख्य ध्येय होता है। ड्रोन के इस्तेमाल का मकसद भी यही होता है। इतना ही नहींं जो काम जमीन से संभव न हो उस पर ड्रोन से नजर रखना संभव होता है।
लोकसभा चुनाव 2019: आपराधिक मामलों में दर्ज 213 प्रत्याशियों का भाग्य आज हो जाएगा मतपेटियों में बंद 1.7 लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोटिंग की व्यवस्था बता दें कि इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 91 सीटों पर मतदान जारी है। आज के मतदान से 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो जाएगा। मतदान कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 1,70,664 मतदान केंद्र बनाए गए। अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी।