शाह पहनाते रह गए, पर पोती ने नहीं पहनी बीजेपी की टोपी
गुजरात में अपने प्रत्याशी उतार रही राजनीतिक पार्टी एनसीपी ने अब बच्ची का वीडियो शेयर कर शाह पर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करने जाते हुए। इस दौरान शाह अपनी पोती को कमल छाप टोपी पहनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बच्ची ने भी दादा की कमल वाली टोपी पहनने से मना कर दिया और अपनी वही सफेद टोपी को पहनना स्वीकार किया। बच्चे मन के सच्चे।
आडवाणी की सीट से शाह ने भरा नामांकन
बता दें कि अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे शाह ने लोगों से प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जिताने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने मोदी को ‘गुजरात का बेटा’ भी कहा। शाह के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मौजूद थे। यहां 23 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन भरने से पहले बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी के अन्य नेताओं ने नारनपुरा में लोगों को संबोधित किया और रोड शो किया। राज्यसभा सदस्य शाह इस सीट पर आडवाणी के स्थान पर चुनाव लड़ रहे हैं। आडवाणी 1998 से गांधीनगर सीट पर चुनाव जीत रहे थे। नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है।