scriptLok Sabha Speaker Om Birla बोले- सांसदों के कामकाज में जनता की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत | Lok Sabha Speaker Om Birla said - need to increase public participation in the functioning of Parliament | Patrika News
राजनीति

Lok Sabha Speaker Om Birla बोले- सांसदों के कामकाज में जनता की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत

-संसदीय निगरानी और शासन में सुधार के लिए-संसदों के अध्यक्षों का विश्व सम्मेलन

Aug 21, 2020 / 08:09 am

Mohit sharma

Lok Sabha Speaker Om Birla बोले- सांसदों के कामकाज में जनता की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत

,Lok Sabha Speaker Om Birla बोले- सांसदों के कामकाज में जनता की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत

नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति ( Information technology revolution ) के इस दौर में संसदीय निगरानी और शासन ( Parliamentary Monitoring and Governance ) में सुधार के लिए सभी संसदों को अपने कामकाज में जनता की भागीदारी बढ़ाने की ज़रूरत है।

Bihar Assembly Elections: पति Tej prataap के सामने चुनाव लड़ सकती हैं Aishwarya, पिता Chandrika ने दिए संकेत

5_2.jpg

बिरला ने यह बातें गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से संसदों के अध्यक्षों के पांचवें विश्व सम्मेलन में कही। बिरला ने संसदों और लोगों के बीच दूरी को कम कर शासन में सुधार करना’ विषय पर हुई पैनल चर्चा में भाग लिया।

Jammu-Kashmir: चार शीर्ष आतंकवादी कमांडर ढेर, 16 युवाओं की घर वापसी

4_2.jpg

-अध्यक्ष ने बताए पांच आई अहम
बिरला ने कहा कि संसद के जनता से जुड़ने के लिए पांच ‘आई’ अहम है।

1-‘इंटरेक्ट’-हमारे सांसद हमेशा जनता से जुड़े रहते है और उनसे प्राप्त सूचना एवं सुझावों को सदन में परिलक्षित करते हैं।

Former President Pranab Mukherjee के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार, फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर

3_7.jpg

Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी का क्या है पौराणिक महत्व? क्या है मनाने की विधि

2-इन्फॉर्म’-जनता को सूचना प्रसार माध्यमों और सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में अवगत कराया जाता है।

3- ‘इंवोल्व’- जन-जन को विकास प्रक्रिया में शामिल किया जाता है

4-‘इम्बाइब’-जनता से शासन प्रक्रिया पर मिले सुझावों को आत्मसात किया जाता है।

5-‘इम्प्रूव’-शासन प्रक्रिया एवं योजनायों में अपेक्षित सुधार किया जाता है।

 

Hindi News / Political / Lok Sabha Speaker Om Birla बोले- सांसदों के कामकाज में जनता की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो