विशाखापट्टनम में विपक्षी एकता की बड़ी रैली
इसके साथ ही आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापट्टनम में विपक्षी एकता की बड़ी रैली बुलाई है। नायडू ने इस रैली में कई दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि रैली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार रैली के माध्यम से चंद्रबाबू नायडू भाजपा और जगन रेड्डी पर हमला बोलेंगे।