scriptमहाराष्ट्र में फिर सियासी भूचाल? उद्धव गुट के 15, कांग्रेस के 10 विधायक संपर्क में, शिवसेना नेता का बड़ा दावा | Maharashtra Politics Shiv Sena UBT 15 MLA Congress 10 MLA are in contact mahayuti leader claim | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में फिर सियासी भूचाल? उद्धव गुट के 15, कांग्रेस के 10 विधायक संपर्क में, शिवसेना नेता का बड़ा दावा

Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता ने 23 जनवरी को महाराष्ट्र में बड़ा सियासी भूकंप आने की आशंका जताई है।

मुंबईJan 20, 2025 / 10:33 pm

Dinesh Dubey

Devendra Fadnavis Maharashtra politics
महाराष्ट्र के जिलों के पालक (संरक्षक) मंत्रियों की घोषणा होते ही महायुति में अंदरूनी कलह शुरू हो गई। चर्चा है कि शिवसेना प्रमुख व डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पालक मंत्रियों की सूची से नाखुश हैं। वह निजी यात्रा पर सतारा जिले में अपने पैतृक गांव दरे चले गए हैं। शिंदे चार दिनों तक वहीँ रहेंगे। नाराजगी की खबरों के बीच बीजेपी से सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और गिरीश महाजन शिंदे से मिलने उनके गांव गए हैं। इस बीच विपक्षी खेमे के नेताओं ने बीजेपी द्वारा शिंदे की शिवसेना को तोड़ने का सनसनीखेज दावा किया। इस पर पलटवार करते हुए शिवसेना (शिंदे गुट) नेता ने 23 जनवरी को विपक्षी खेमे में बड़ी फूट होने की बात कहकर सूबे की सियासत में हलचल बढ़ा दी।
शिवसेना नेता राहुल शेवाले ने कहा, “सब जानते हैं कि विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के कई सांसद और विधायक अपने ही गठबंधन के सहयोगियों के बीच विवादों के कारण परेशान हैं। इन विवादों का असर उनके क्षेत्रों के विकास कार्यों पर पड़ रहा है… उनमें से कई सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे महायुति में शामिल होना चाहते हैं…उनमें से कई ने निवेदन किया कि 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर वह शिवसेना में आना चाहते है…वर्तमान में शिवसेना (यूबीटी) के 15 विधायक, कांग्रेस के 10 विधायक और शिवसेना (यूबीटी) के कई सांसद हमारे संपर्क में हैं।”
यह भी पढ़ें

Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात, कांग्रेस नेता नहीं थे साथ, 1 घंटे चली बैठक

इससे पहले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को हटाया जा सकता है और शिवसेना में नया ‘उदय’ देखने को मिल सकता है। उन्होंने यह टिप्पणी राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत को लेकर की। जो अभी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होने के लिए दावोस में हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, मौजूदा राजनीतिक स्थिति में एकनाथ शिंदे की स्थिति बहुत खराब है। ऐसा लगता है कि शिंदे को किनारे किया जा सकता है। मुझे आश्चर्य है कि क्या शिंदे की राजनीतिक उपयोगिता खत्म हो गई है। शिंदे को उद्धव ठाकरे को बाहर करके लाया गया है।“
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र में ऐसे सियासी हालात बन सकते है जिसमें शिवसेना का तीसरा ‘उदय’ होने की संभावना है। एक उदय (उदय सामंत) दोनों नावों पर सवार हैं और उन्होंने दोनों पक्षों के साथ अच्छे संबंध बनाए हैं।
यह भी पढ़ें

महायुति में टेंशन! एकनाथ शिंदे हुए नाराज, BJP के 2 बड़े नेता मनाने पहुंचे, जानें पूरा मामला

वहीं, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत के बयान से राजनीतिक चर्चा छिड़ गई है. राज्यसभा सांसद राउत ने आज कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि दावोस में उदय सामंत के साथ 20 विधायक गए हैं। सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में फिर सियासी भूचाल? उद्धव गुट के 15, कांग्रेस के 10 विधायक संपर्क में, शिवसेना नेता का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो