scriptजम्मू-कश्मीर: कठुआ में बोले PM मोदी- ‘ वंशवादियों के सामने दीवार बनकर खड़ा मोदी’ | Lok Sabha election: PM Narendra modi rally in Kathua in jammu kashmir | Patrika News
राजनीति

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में बोले PM मोदी- ‘ वंशवादियों के सामने दीवार बनकर खड़ा मोदी’

PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जनसभा को संबोधित किया।
पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में की जनसभा
जितेंद्र सिंह उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Apr 14, 2019 / 02:41 pm

Mohit sharma

pm modi

pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती है। बाबा साहब को वह कोटि-कोटि नमन करते हैं, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने कहा कि नेता तो आते और जाते रहते हैं, लेकिन देश हमेशा रहता है। ये देश है तभी राष्ट्र रक्षा का भाव है, राष्ट्रवाद है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1117311869881135105?ref_src=twsrc%5Etfw

मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है?

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की ताकत चुनाव के पहले चरण में सिद्ध हो गई है। जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर यहां के निवासियों ने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि अब उनको राष्ट्रवाद भी गाली नजर आने लगी है। महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है?

 

https://twitter.com/hashtag/JallianwalaBaghCentenary?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम से कांग्रेस के सीएम गायब

प्रधानमंत्री ने कहा कि शनिवार को उपराष्ट्रपति एक सरकारी कार्यक्रम में जलियांवाला बाग शहीदों को श्रद्धांजलि देने अमृतसर गए थे। लेकिन उनके इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री गायब थे। उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया और इसके पीछे वजह कुछ और नहीं, बल्कि कांग्रेस परिवार की भक्ति है। वह कांग्रेस के नामदार के साथ जलियांवाला बाग गए। लेकिन भारत सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के साथ जाना उन्होंने उचित नहीं समझा। यही राष्ट्र भक्ति और परिवार भक्ति का फर्क है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लंबे समय से जानते हैं। इसलिए वह समझ सकते हैं कि इस परिवार भक्ति के लिए उन पर किस तरह दबाव बनाया गया। पंजाब में जिस तरह के दांव पेंच चलाये जा रहे हैं, उसके सामने कैप्टन को भी झुकना पड़ गया।

https://twitter.com/ANI/status/1117316332972859392?ref_src=twsrc%5Etfw

महामिलावट पूरी तरह से एक्सपोज

कांग्रेस के साथ ही पीएम नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर हमला बोलना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि सबने देखा कि बीते कुछ दिनों में किस तरह की महामिलावट पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है। सालों से जो इनके मन में था, जो वो चाहते थे, चोरी छिपे जिसके लिए काम कर रहे थे, वो अब खुलकर सामने आ गया है। प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान भी परमाणु बम की धमकी देता रहता था, इनके परमाणु की भी हवा निकल गई। अब ये भी धमकी दे रहें हैं।

 

https://twitter.com/ANI/status/1117319972244664320?ref_src=twsrc%5Etfw

मोदी उनके सामने दीवार बनकर खड़ा

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामिलावट वाले लोग जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने, खून खराबे और अलग प्रधानमंत्री बनाने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन यह वो धरती है, जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था। देश विरोधी हर ताकत को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ललकारा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, औऱ दो निशान नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और उनके वंशवादी साथियों को बता देन चाहते हैं कि वो चाहे जितनी कोशिश कर ले। मोदी उनके सामने दीवार बनकर खड़ा है।

 

 

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद को हराया था। इस बार कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को इस सीट से उम्मीदवार बनाकर उतारा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यक्रम—

सुबह 11 बजे जनसभा
कठुआ, जम्मू—कश्मीर

दोहपर 2.30 बजे जनसभा
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

शाम 4.25 बजे जनसभा
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / जम्मू-कश्मीर: कठुआ में बोले PM मोदी- ‘ वंशवादियों के सामने दीवार बनकर खड़ा मोदी’

ट्रेंडिंग वीडियो