मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है?
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की ताकत चुनाव के पहले चरण में सिद्ध हो गई है। जम्मू और बारामुला में भारी मतदान कर यहां के निवासियों ने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि अब उनको राष्ट्रवाद भी गाली नजर आने लगी है। महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है?
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम से कांग्रेस के सीएम गायब
प्रधानमंत्री ने कहा कि शनिवार को उपराष्ट्रपति एक सरकारी कार्यक्रम में जलियांवाला बाग शहीदों को श्रद्धांजलि देने अमृतसर गए थे। लेकिन उनके इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री गायब थे। उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया और इसके पीछे वजह कुछ और नहीं, बल्कि कांग्रेस परिवार की भक्ति है। वह कांग्रेस के नामदार के साथ जलियांवाला बाग गए। लेकिन भारत सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के साथ जाना उन्होंने उचित नहीं समझा। यही राष्ट्र भक्ति और परिवार भक्ति का फर्क है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लंबे समय से जानते हैं। इसलिए वह समझ सकते हैं कि इस परिवार भक्ति के लिए उन पर किस तरह दबाव बनाया गया। पंजाब में जिस तरह के दांव पेंच चलाये जा रहे हैं, उसके सामने कैप्टन को भी झुकना पड़ गया।
महामिलावट पूरी तरह से एक्सपोज
कांग्रेस के साथ ही पीएम नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर हमला बोलना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि सबने देखा कि बीते कुछ दिनों में किस तरह की महामिलावट पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है। सालों से जो इनके मन में था, जो वो चाहते थे, चोरी छिपे जिसके लिए काम कर रहे थे, वो अब खुलकर सामने आ गया है। प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान भी परमाणु बम की धमकी देता रहता था, इनके परमाणु की भी हवा निकल गई। अब ये भी धमकी दे रहें हैं।
मोदी उनके सामने दीवार बनकर खड़ा
प्रधानमंत्री ने कहा कि महामिलावट वाले लोग जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने, खून खराबे और अलग प्रधानमंत्री बनाने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन यह वो धरती है, जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था। देश विरोधी हर ताकत को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ललकारा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, औऱ दो निशान नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और उनके वंशवादी साथियों को बता देन चाहते हैं कि वो चाहे जितनी कोशिश कर ले। मोदी उनके सामने दीवार बनकर खड़ा है।
आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद को हराया था। इस बार कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को इस सीट से उम्मीदवार बनाकर उतारा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यक्रम—
सुबह 11 बजे जनसभा
कठुआ, जम्मू—कश्मीर
दोहपर 2.30 बजे जनसभा
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
शाम 4.25 बजे जनसभा
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश