पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद को देश का चौकीदार बताते हुए कहा कि वह यहां जनता जर्नादन का आशीर्वाद लेने आए हैं। पीएम मने कहा कि दिन पहले ही ओडिशा ने पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया है। उन्होंने कहा कि भारत अब अंतरिक्ष का चौकीदारी बनने की भी क्षमता रखता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वोटिंग के दिन जब पोलिंग बूथ पर मन बनाकर जाइएगा। यह जनता को ही तय करना है कि उनको किस तरह की सरकार चाहिए। आतंकी ठिकानों में घुसकर मारने वाली या फिर घबराकर घर में बैठने वाली? इस दौरान पीएम मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि आप लोगों तक विकास की पंचधारा पहुंचाने का सरकार ने पूरा प्रयास किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि ऐसे लोगों की पहचान होनी चाहिए, जो अपने ही प्रधानमंत्री पर शक करते हैं और साथ ही पाक पीएम की तारीफ में कसीदें पढ़ते हैं। पीएम मोदी ने पाक को आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की नसीहत दी है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत की डिमांड है कि पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे और इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस वाले आतंकियों को हमें सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने इशारों—इशारों में कांग्रेस पर भी हमला बोला।