scriptअरुणाचल में बोले पीएम मोदी- जो खुद बेल पर हैं, वो प्रधानमंत्री को गाली देते हैं | Lok Sabha election 2019: PM Narendra modi north east rally | Patrika News
राजनीति

अरुणाचल में बोले पीएम मोदी- जो खुद बेल पर हैं, वो प्रधानमंत्री को गाली देते हैं

अरुणाचल प्रदेश से पीएम नरेंद्र मोदी ने किया मिशन पूर्वोत्तर का आगाज
असम और अरुणाचल प्रदेश में करेंगे तीन रैलियों को संबोधित।
यहां पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को होना है मतदान।

Mar 30, 2019 / 01:50 pm

Mohit sharma

news

gfgf

नई दिल्ली। चुनावी अभियान के तहत पीएम मोदी ने अरुणाचल में जनसभा की है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल वह जो भी कर पाए हैं, उसमें आप सब का हाथ है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल में लोगों को सौभाग्य मिला। 50 हजार परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिया। गैस कनेक्शन लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 सालों में 30 बार अरुणाचल आए और यहां के सुख दुख में शामिल हुए। खुले में शौच से 5 हजार गांव मुक्त किए। उन्होंने जतना से सवाल किया कि पहले के प्रधानमंत्री अरुणाचल क्यों नहीं आए? अरुणांचल को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है, लेकिन नामदार परिवार और उनके राज दरबारियों को सबकी भलाई से ज्यादा मलाई की चिंता थी।

‘कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसको भ्रष्टाचार में लिप्त बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हमेशा करप्शन से साठ-गांठ रही है। हम देश की भलाई के लिए काम करते हैं और वो हैं कि अपनी मलाई के लिए जुटे रहते हैं। मोदी ने कहा कि अरुणाचलवासियों की जेब काटने वालों को इसकी प्रेरणा कहीं ओर से नहीं, बल्कि दिल्ली में बैठे अपने नेताओं से मिलती है। वो आयकर चुराते हैं, किसानों की जमीनों पर नजरें गड़ाते हैं, समाचार पत्र के माध्यम से ली गई जमीन से मोटा धन बनाते हैं। यही नहीं देश के लिए होने वाले रक्षा सौदों की दलाली तक से अपनी प्रॉपर्टी बढ़ाते हैं।

विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि ये वही भाषा बोलते हैं, जो आतंकवादियों के आका बोलते हैं। आज हिंदुस्तान में इनकी पूछ नहीं है, लेकिन पाकिस्तान में इनकी जय-जयकार हो रही है, पाकिस्तान के अखबारों में इनकी तसवीर छप रही है, टीवी पर उनके बयान चमक रहे हैं। जब भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा, तो ‘इनका’ क्या रवैया रहा, ये भी आपने देखा है।

 

 

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

देश में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती देख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत केंद्र में सत्ताधारी दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल लियाा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोकसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जिसके तहत पीएम मोदी शनिवार को मिशन पूर्वोत्तर पर हैं। पीएम असम व अरुणाचल में तीन जनसभाएं करेंगे। अपने

 

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

3 चुनावी रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर दौरे की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से की। पीएम असम में पीएम मोदी की दो रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी एक रैली डिब्रूगढ़ के मोरान और दूसरी तेजपुर लोकसभा क्षेत्र के गोहपुर में आयोजित की जाएगी। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी असम में दोपहर करीब 12 बजे पहुंचेंगे।

Hindi News / Political / अरुणाचल में बोले पीएम मोदी- जो खुद बेल पर हैं, वो प्रधानमंत्री को गाली देते हैं

ट्रेंडिंग वीडियो