scriptनीतीश कुमार का बयान, किसी पार्टी की इतनी औकात नहीं कि खत्म कर दे आरक्षण | lok sabha election 2019 nitish kumar says no any party courage to finishing Reservations | Patrika News
राजनीति

नीतीश कुमार का बयान, किसी पार्टी की इतनी औकात नहीं कि खत्म कर दे आरक्षण

आरक्षण के मुद्दे पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान
विपक्ष पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप
लालू ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया: नीतीश

May 10, 2019 / 10:21 pm

Chandra Prakash

Nitish Kumar

नीतीश कुमार का बयान, किसी पार्टी की इतनी औकात नहीं कि खत्म कर दे आरक्षण

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आरक्षण को लेकर चल रही बयानबाजी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी टिप्णी की है। बक्सर के धनसोई की चुनावी सभा में नीतीश ने कहा कि विपक्षी दल आरक्षण को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और किसी भी राजनीतिक दल में इतनी औकात नहीं कि वह संविधान के मुताबिक मिले आरक्षण को खत्म कर दे।

बंगाल: BJP प्रत्याशी नीलांजन रॉय पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप, तुरंत गिरफ्तारी के आदेश

विपक्ष के पास मुद्दा नहीं: नीतीश

जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि हमारे रहते दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को समाप्त करने की किसी भी राजनीतिक दल की औकात नहीं है। उन्होंने कहा कि आज वोट के लिए विपक्षी दल इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

सैम के 1984 दंगे वाले बयान से कांग्रेस का किनारा, पित्रोदा ने कहा- मेरी हिंदी ठीक नहीं

लालू ने सिर्फ लूटने का काम किया: नीतीश

सूबे के मुखिया ने विरोधी आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद को भी बिहार में 15 साल सरकार चलाने का मौका मिला था, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया गया। इन लोगों ने केवल लूटने का काम किया। अदालत ने लालू प्रसाद को चारा घोटाले में सजा दी है। अब ये लोग बोल रहे हैं कि उन्हें फंसा दिया गया है।

‘मोदी ने बढ़ाया भारत का मान’

नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश का सम्मान बढ़ा है। बिहार में आज गांव-गांव तक बिजली पहुचं गई है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, यही कारण है कि वे लोगों को बरगलाने में जुटे हुए हैं। बक्सर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Political / नीतीश कुमार का बयान, किसी पार्टी की इतनी औकात नहीं कि खत्म कर दे आरक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो