ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा का चुनाव आयोग को जवाब- ‘नहीं किया शहीद का अपमान, खत्म करो मामला’ पीडीपी चीफ ने क्या कहा? महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा, ‘अगर भारत ने दिवाली के लिए परमाणु बम नहीं रखा है, तो यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान ने भी ईद के लिए तो अपने पास नहीं रखा होगा। पता नहीं क्यों पीएम मोदी इतने नीचे गिरते जा रहे हैं। राजनीति में इस तरह के राजनीतिक प्रवचन नहीं देने चाहिए।’
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने दिल्ली में घोषित किए 4 उम्मीदवार, हर्षवर्धन और मनोज तिवारी को मिला टिकट मोदी ने कहा था- हम परमाणु क्षमता के साथ विश्व शक्ति राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब पाकिस्तान के परमाणु खतरे से डरने वाला नहीं है, क्योंकि आज भारत जल, थल, वायु तीनों मध्यमों में परमाणु हमले करने की क्षमता के साथ विश्व शक्तियों में शामिल है। एक समय था जब पाकिस्तान हर दूसरे दिन भारत को धमकी देता रहता था और कहता था ‘हमारे पास परमाणु बटन है, हमारे पास परमाणु बटन है’, जिसे हमारे मीडया ने रिपोर्ट किया था। फिर हमें क्या करना है? क्या यह (भारत का परमाणु बम) दिवाली के लिए हैं?
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..